14-Year-Old Boy Sexually Abused in Lucknow Madarsa Family Attacked by Accused मदरसे छात्र का मौलवी ने किया यौनशोषण, मुकदमा दर्ज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News14-Year-Old Boy Sexually Abused in Lucknow Madarsa Family Attacked by Accused

मदरसे छात्र का मौलवी ने किया यौनशोषण, मुकदमा दर्ज

Lucknow News - लखनऊ के मड़ियांव में मदरसे में 14 वर्षीय किशोर का यौन शोषण किया गया। किशोर ने अपने परिवार को बताया, जिसके बाद मौलवी ने परिवार पर हमला किया। किशोर के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपितों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
मदरसे छात्र का मौलवी ने किया यौनशोषण, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, संवाददाता मड़ियांव नौबस्ता स्थित मदरसे में 14 वर्षीय किशोर का यौन शोषण किया गया। किशोर ने मौलवी की करतूत के बारे में परिवार को बताया। जिसकी शिकायत किए जाने पर मौलवी ने परिवार वालों पर हमला कर दिया। यह आरोप लगाते हुए किशोर के पिता ने मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। चाची को फोन कर बताई आपबीती सीतापुर निवासी किशोर नौबस्ता स्थित मदरासा दारुल उलूम खुदान में पढ़ता है। शुक्रवार को किशोर ने चाची को फोन कर उस्ताद कारी अब्दुल बारी की करतूत बताई। किशोर के मुताबिक उस्ताद अक्सर उसे अपने कमरे में ले जाकर गलत हरकत करता है।

भतीजे की बात सुन कर चाची घबरा गई। मदरसे में किशोर के साथ हुई घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को हुई। जिसके बाद परिवार वाले शनिवार को मदरसा पहुंचे थे। विरोध करने पर उस्ताद ने किया हमला पिता के मुताबिक बेटे के साथ घिनौनी करतूत की शिकायत लेकर वह मदरसा पहुंचे। जहां उस्ताद अब्दुल बारी ने गौसा मोहम्मद, मो. शुएब व करीब दस लोगों को बुला लिया। आरोपितों ने किशोर के परिवार को बुरी तरह से पीटा। हमले में किशोर के पक्ष से आए युवक को भी चोट लगी है। जिसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ यौन शोषण, बलवा के साथ पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।