UP Power Corporation Chairman Accused of Misleading Energy Task Force Amid Privatization Controversy पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन के प्रति कर्मचारियों का फूटा गुस्सा , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Power Corporation Chairman Accused of Misleading Energy Task Force Amid Privatization Controversy

पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन के प्रति कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

Basti News - बस्ती के बिजली कर्मियों में यूपी पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन के खिलाफ आक्रोश है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एनर्जी टॉस्क फोर्स को निजीकरण के बारे में जानकारी नहीं दी। इससे कर्मचारियों में गुस्सा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 18 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन के प्रति कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

बस्ती, निज संवाददाता। यूपी पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन को लेकर बिजली कर्मियों में काफी आक्रोश है। कर्मियों ने चेयरमैन पर एनर्जी टॉस्क फोर्स को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है। टॉस्क फोर्स की ओर से निजीकरण को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। जानकारों का कहना है कि अब मामला नियामक आयोग तक जाएगा, जहां से निजीकरण पर मुहर लग जाएगी। इसके खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार ने बताया कि चेयरमैन पर आरोप है कि उन्होंने निजीकरण के बारे में बिजली कर्मियों की आपत्तियों से टॉस्क फोर्स को अवगत नहीं कराया।

टॉस्क फोर्स ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के बारे में एकतरफा फैसला लिया है। इसे लेकर प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों में गुस्सा है। इसके विरोध में वर्क टू रूल आंदोलन चलाया जा रहा है। शनिवार को मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष जमा होकर प्रदर्शन किया। समिति ने 12 मई को चेयरमैन और प्रबंधन के सामने किए गए पीपीटी प्रेजेंटेशन में बताया था कि यदि सरकारी विभागों का बिजली राजस्व का बकाया और समय से सब्सिडी की धनराशि मिल जाए तो कार्पोरेशन किसी प्रकार के घाटे में नहीं है। गलत पावर परचेज एग्रीमेंट के कारण विगत वर्ष निगमों ने बिना एक भी यूनिट बिजली खरीदे 6761 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। निगम किसी प्रकार के घाटे में नहीं है। कर्मचारियों की सेवा शर्तों के मामले में भी चेयरमैन ने टॉस्क फोर्स के सामने संघर्ष समिति की ओर से उठाए गए किसी भी बिंदु को नहीं रखा। वागीश गुप्ता, अनंत यादव, आशुतोष कुमार, प्रेमशंकर शर्मा, अमर, नासिर, अजय पांडेय, प्रभाकर कुमार, सुनील यादव आदि मौजूद रहे। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।