Uttar Pradesh Primary Teachers Union Meeting Membership Drive and Discipline Issues Discussed अधिकारों के प्रति एकजुट रहे प्राथमिक शिक्षक, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUttar Pradesh Primary Teachers Union Meeting Membership Drive and Discipline Issues Discussed

अधिकारों के प्रति एकजुट रहे प्राथमिक शिक्षक

Basti News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जुलाई से सदस्यता अभियान और शिक्षकों के चयन वेतनमान पर चर्चा की गई। रुधौली ब्लॉक से चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 18 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारों के प्रति एकजुट रहे प्राथमिक शिक्षक

बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय अधिवेशन के बाद प्रथम बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में हुई। बैठक में जुलाई से सदस्यता अभियान, ब्लाकों का अधिवेशन, शिक्षकों के चयन वेतनमान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान रुधौली ब्लॉक से संबंधित चार पदाधिकारियों को संगठन विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता के चलते संघ से निष्कासित कर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता से ही हमें अपना अधिकार मिल सकेगा। हमें अपने अधिकारों के लिए एकजुट रहना होगा। संगठन विरोधी कार्यों में लिप्त होकर जो अनुशासनहीनता करेगा उसे संगठन से बाहर किया जाएगा।

जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि ब्लाकों के सभी पदाधिकारी जुलाई से सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में शिक्षकों को संघ का सदस्य बनाएं ताकि समय से ब्लॉकों का अधिवेशन कराया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से तहसील अध्य्क्ष राजकुमार तिवारी, प्रताप नारायण चौधरी, शिवरतन, उमाकांत शुक्ल, राजेश गिरी, प्रमोद सिंह, विवेक सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश मिश्र, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, सुरेश गौड़, बिंदेश्वरी मिश्रा, वेद उपाध्याय, हरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।