Protests Erupt Over Waterlogging on Naubatpur-Khagual Main Road जलजमाव से परेशान लोगों ने गंदे पानी में बैठकर दिया घरना, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsProtests Erupt Over Waterlogging on Naubatpur-Khagual Main Road

जलजमाव से परेशान लोगों ने गंदे पानी में बैठकर दिया घरना

नौबतपुर खगौल मुख्य मार्ग पर जलजमाव को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शन में लोग गंदे पानी में बैठे रहे और बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया। यह सड़क पिछले 3 वर्षों से बदहाल है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 March 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
जलजमाव से परेशान लोगों ने गंदे पानी में बैठकर दिया घरना

नौबतपुर खगौल मुख्य मार्ग पर जलजमाव को लेकर लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। लोगों ने सड़क पर गंदे पानी के बीच बैठकर प्रदर्शन किया। लगभग तीन घंटे बाद नौबतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज ने आश्वासन पर लोग शांत हुए। इसके बाद उग्र लोगों ने धरना समाप्त किया। दानापुर स्टेशन से खगौल नौबतपुर मुख्य मार्ग की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है। इस मार्ग से दानापुर स्टेशन से नौबतपुर होते हुए मसौढ़ी, औरंगाबाद की मुख्य सड़क होकर गुजरती है। लोगों ने बताया कि नौबतपुर खगौल की यह सबसे पुरानी सड़क मार्ग है, जो ब्रिटिश काल में बना था। समाजसेवी मुन्ना खान ने बताया कि यह सड़क पिछले लगभग 3 वर्षों से बदहाल है। नौबतपुर मुख्य मार्ग के नौबतपुर रेफरल अस्पताल के समीप सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। नाली की सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़क पर गिरती है। लगभग 100 मीटर तक अस्पताल के नजदीक गड्ढा हो जाने के कारण बीच सड़क पर वर्षों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस कारण इधर से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन से आग्रह के बावजूद भी जब इसका निदान नहीं हो सका तो लोगों ने मंगलवार को पानी भरे गड्ढे में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में संतन कुमार, डॉ. हसन, हरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुड्डा सिंह शामिल थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यू डी विभाग की है। उनके अभियंता से बातचीत की गई है। जल्द ही इसका निदान निकल लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।