Patna Administration bulldozer action at RJD MLA Ritlal Yadav village 17 shops demolished आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर, 17 दुकानें ध्वस्त, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna Administration bulldozer action at RJD MLA Ritlal Yadav village 17 shops demolished

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर, 17 दुकानें ध्वस्त

दानापुर-खगौल रोड स्थित रिहायशी इलाके में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की बात सामने आई थी। अतिक्रमण के खिलाफ दानापुर अंचल में सीओ के यहां अतिक्रमणवाद चलाया गया। जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था, उनको नोटिस जारी किया गया।

Sudhir Kumar Fri, 16 May 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर, 17 दुकानें ध्वस्त

बिहार के दानापुर से लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां में पटना जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 17 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई गुरुवार को की गई। बताया जा रहा है कि यहां 77 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण था, जिसे प्रशासन ने हटाया। अतिक्रमण करने के पीछे विधायक का हाथ होने की भी बात सामने आई।

बताया जा रहा है कि दानापुर-खगौल रोड स्थित रिहायशी इलाके में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की बात सामने आई थी। अतिक्रमण के खिलाफ दानापुर अंचल में सीओ के यहां अतिक्रमणवाद चलाया गया। जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था, उनको नोटिस जारी किया गया।

ये भी पढ़ें:आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का जेल बदला, बेऊर से भागलपुर शिफ्ट किया गया

स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकारी भूमि पर एक दबंग विधायक और उनके परिजनों ने अवैध निर्माण कर रखा है। डीएम के निर्देश पर दानापुर के अंचलाधिकारी, खगौल थाना प्रभारी और दानापुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर मौके पर पहुंच पहले 17 दुकानों को तोड़ा। इसके बाद शेष जमीन को भी खाली करा दिया गया।

ये भी पढ़ें:सरेंडर के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव का दावा- मुझे मारने के लिए AK-47 दिया

यह कार्रवाई दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी है कि दानापुर क्षेत्र में कई जगहों पर एक दबंग विधायक की सरपरस्ती में सरकारी भूमि पर मकान और दुकान बनाई गई है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सभी मामले की छानबीन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:रीतलाल यादव समेत 3 विधायकों को वांटेड बता BJP ने शेयर किया पोस्टर, RJD को घेरा

अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई की दानापुर क्षेत्र में दिन भर चर्चा होती रही।