PM Narendra Modi to Inaugurate New Patna Airport Terminal on May 29 पीएम 29 को पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPM Narendra Modi to Inaugurate New Patna Airport Terminal on May 29

पीएम 29 को पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर आएंगे। वह पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जो मौजूदा टर्मिनल से बड़ा होगा। नए टर्मिनल से उड़ानों की संख्या बढ़कर 75 और यात्री क्षमता एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
पीएम 29 को पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर 29 मई को आएंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम 29 मई की शाम बिहार पहुंचेंगे और रात में पटना में रुकेंगे और 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम में दिल्ली वापस लौट जाएंगे। वहीं,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है। इसके चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाएगी।

नए टर्मिनल और नए एयरपोर्ट देश के दूसरे हिस्सों से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में एआई आधारित सुरक्षा एवं प्रबंधन प्रणाली होगी। विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं होंगी। यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, पांच एयरोब्रिज और अत्याधुनिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। 22 से 27 तक बिहार दौरे पर रहेगी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में जो 10 नए एयरपोर्ट बनने हैं, उनमें से मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में बनने वाले छह एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे इन प्रस्तावित स्थलों पर जाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।