पीडब्लूसी में तीन दिवसीय फेस्ट विरासत 25 से
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना वीमेंस कॉलेज में पहली बार तीन दिवसीय महोत्सव

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना वीमेंस कॉलेज में पहली बार तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम तकनीकी और संस्कृति के मिश्रण पर आधारित होगा। इसका उद्देश्य समाजिक मुद्दों पर बच्चों के विचारों को आदान -प्रदान कराना है। प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम एक दिन का होता था परंतु इस वर्ष तीन दिन का होगा। ऐसा पहली बार होगा जब कॉलेज डे पर पटना एवं दिल्ली के अन्य कॉलेजों के छात्र भी इसमें भाग लेंगे। पहले दिन के कार्यक्रम में नृत्य , संगीत, डीजे, गाला के साथ मिस पीडब्लूसी का चुनाव किया जाएगा। दूसरे और तीसरे दिन के कार्यक्रम में टेक क्यूर, शास्त्रीय ण्वं पश्चिमी नृत्य, शास्त्रीय संगीत, स्नैपचैट, मुखौटा, नाइट कांसर्ट के साथ अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता जीतने वाले शीर्ष तीन विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।