Bihar s Development Under Nitish Kumar JD U Leaders Discuss Progress and Future Goals बिहार के हर घर तक पहुंचा योजनाओं का लाभ: संजय , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar s Development Under Nitish Kumar JD U Leaders Discuss Progress and Future Goals

बिहार के हर घर तक पहुंचा योजनाओं का लाभ: संजय

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लगभग हर घर तक पहुंचा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के हर घर तक पहुंचा योजनाओं का लाभ: संजय

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि विगत दो दशकों में सूबे में आज शायद ही कोई ऐसा घर हो, जिसे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिला हो। श्री झा गुरुवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में पार्टी की नवगठित राजनीतिक सलाहकार समिति की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब कार्यभार संभाला था, उस समय बिहार में हालात बेहद चिंताजनक थे, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार की छवि को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। उनका ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से रहा है कि वे जो कहते हैं, वही करते हैं।

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब हम विकास के नाम पर वोट देने की बात करते हैं, तो जनता स्वतः समझ जाती है कि बात नीतीश कुमार की ही हो रही है। हमारे नेता के नेतृत्व और व्यक्तित्व पर उंगली उठाने का नैतिक बल विपक्ष के पास भी नहीं है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बिहार में जो परिवर्तन और विकास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और सतत प्रयासों का प्रतिफल है। मनीष बोले-कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें। जन संवाद बढ़ाएं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत सुनिश्चित करें। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि समिति की जिम्मेदारी केवल संगठन को सशक्त बनाने की नहीं है, बल्कि नए बिहार के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने, नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने और 14 करोड़ बिहारवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी है। विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष बिहार के विकास के स्वर्णिम काल सिद्ध होंगे। मौके पर प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।