Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAir India Express Launches Flights from Patna Airport to Bengaluru Hyderabad and Bhubaneswar

पटना एयरपोर्ट : एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद की उड़ानें शुरू

एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान सेवा पटना एयरपोर्ट से शुरू हो गई है। पहले दिन तीन जोड़ी विमानों की सेवा शुरू हुई, जिसमें 410 यात्री आए और 494 गए। बेंगलुरु से आई पहली उड़ान का स्वागत वाटर कैनन सैल्यूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on

एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान सेवा बुधवार को पटना एयरपोर्ट से शुरू हो गई। पहले दिन एकसाथ तीन जोड़ी विमान सेवाओं की शुरुआत हुई। बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर की फ्लाइट बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर आई और यात्रियों को लेकर गई। इन तीन विमानों से पहले दिन 410 यात्री आए और 494 गए। एक ओर विमानन कंपनी ने इसका जश्न मनाया, वहीं यात्रियों ने भी नया विकल्प मिलने पर खुशी जाहिर की। बेंगलुरु से पटना आई पहली उड़ान का पटना एयरपोर्ट पर वाटर कैनन सैल्यूट देकर स्वागत किया गया। मौके पर एयरलाइंस की स्टेशन मैनेजर स्मृति, एयरपोर्ट निदेशक उमाशंकर सिंह व अन्य अफसर मौजूद रहे। पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से एक साथ तीन शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू की है। भुवनेश्वर से अबतक पटना की एक भी सीधी उड़ान नहीं थी। बुधवार को बेंगलुरु से फ्लाइट  आईएक्स 2936/2937 एक घंटे देर से 10 बजकर 10 मिनट पर आई। रनवे पर उतरते ही विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया। टर्मिनल भवन में केक भी काटा गया। इन विमानों के शुरू होने से पटना एयरपोर्ट पर कुल 37 जोड़ी विमान हो गए हैं। पहले दिन बेंगलुरु की फ्लाइट से 140 यात्री आए और 163 पटना से रवाना हुए। वहीं भुवनेश्वर-पटना- भुवनेश्वर फ्लाइट आईएक्स 2759/2760 निर्धारित समय से 12 मिनट पहले शाम 4 बजकर 8 मिनट पर आई। इससे 144 यात्री पटना पहुंचे और 168 भुवनेश्वर को रवाना हुए। हैदराबाद से फ्लाइट  आई 2894/2887 एक घंटे 9 मिनट देर से शाम 4 बजकर 14 मिनट पर आई। इस विमान से हैदराबाद से 126 यात्री आए और 163 यात्री रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें