IAS संजीव हंस के करीबी लोग भी धनकुबेर, ईडी की रेड में डेढ़ करोड़ का सोना और 87 लाख कैश जब्त
संजीव हंस और करीबियों के ठिकानों पर मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में दो स्थानों पर, कोलकाता और मुंबई में कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई। इडी के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि छापेमारी में संजीव हंस के करीबियों के आवास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत की दो किलो सोने की सिल्लियां और गहने बरामद किए गए।
बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना एवं जेवरात (2 किलोग्राम) और 87 लाख रुपये नकद जब्त किया है। इसके साथ ही, करीब 11 लाख रुपये मूल्य का 13 किलोग्राम चांदी जब्त किया है। शुक्रवार को ईडी ने इस कार्रवाई की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
ईडी के मुताबिक मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस एवं अन्य के खिलाफ दर्ज केस में आईएसएस के करीबियों के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता स्थित पांच ठिकानों पर तीन दिनों तक 10, 11 एवं 12 सितंबर को छापेमारी की कार्रवाई की गयी। तीन दिनों की छापेमारी के दौरान कई भौतिक एवं डिजिटल साक्ष्य भी प्राप्त हुआ है। जिसमें हवाला के माध्यम से ट्रांजेक्शन/ बैंकिंग ट्रांजेक्शन के साक्ष्य शामिल हैं।
ईडी के अनुसार इस मामले में पहले भी छापेमारी अभियान संचालित किया गया है। इसके पूर्व 16 जुलाई, 19 जुलाई, 31 जुलाई एवं 23 अगस्त 2024 को भी पटना, दिल्ली, पूणे, हरियाणा एवं पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की जा चुकी है। इस दौरान करीब 80 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात एवं 70 लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती घड़ियां बरामद हो चुकी है। संजीव हंस व अन्य के खिलाफ जांच में आगे की कार्रवाई प्रगति पर है।
संजीव हंस और करीबियों के ठिकानों पर मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में दो स्थानों पर, कोलकाता और मुंबई में कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई। इडी के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि छापेमारी में संजीव हंस के करीबियों के आवास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत की दो किलो सोने की सिल्लियां और गहने बरामद किए गए। इसके साथ 13 किलों चांदी भी मिलने की खबर है। साथ में 87 लाख नगद भी मिलने की सूचना है।
मनी लांड्रिंग के आरोप में में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जुलाई महीने में संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापामारी में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार एवं बुधवार को इडी ने उन से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ देश के तीन अलग-अलग राज्यों में दबिश दी थी जिसमें करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। राजनीतिक हलके में भी कानाफुसी शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।