बिहार की जनता के पास एनडीए वाला एंटीवायरस : जीतनराम
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह की राजनीतिक सहयोग पर आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता बिहार को विषाक्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि एनडीए एक प्रभावी एंटीवायरस...

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी बिहार को विषाक्त करने के मकसद से साथ आए हैं, लेकिन उनको नहीं मालूम की एनडीए नाम का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है। श्री मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह, ये दोनों राजनीतिक तौर पर असफल लोग हैं। इससे हास्यास्पद स्थिति और क्या हो सकती है कि छह महीने 18 दिन पहले नई पार्टी बनाने वाले आरसीपी सिंह ने उसका विलय प्रशांत किशोर की उस जन सुराज पार्टी में कर दिया, जिसे बने अभी केवल सात महीने 16 दिन हुए हैं।
यह तथ्य बताने को काफी है कि इन दोनों का कोई जनाधार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।