Murarabad Bus Services AC Buses to Haridwar Bareilly and Lucknow मुरादाबाद से हरिद्वार, बरेली और लखनऊ को भी एसी बस सेवा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurarabad Bus Services AC Buses to Haridwar Bareilly and Lucknow

मुरादाबाद से हरिद्वार, बरेली और लखनऊ को भी एसी बस सेवा

Moradabad News - मुरादाबाद से हरिद्वार, बरेली और लखनऊ के लिए एसी बस सेवा उपलब्ध है। हर घंटे आनंद विहार के लिए बसें चलती हैं। मौसम के अनुसार यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए मुरादाबाद डिपो से विभिन्न रूटों पर बसें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद से हरिद्वार, बरेली और लखनऊ को भी एसी बस सेवा

मुरादाबाद से हरिद्वार, बरेली और लखनऊ के लिए भी एसी बस की सेवा है। अंतर बस इतना है कि इन बसों का संचालन मुरादाबाद का परिवहन विभाग नहीं करता है, जबकि मुरादाबाद से हर घंटे आनंद विहार के लिए बस की सुविधा है। यहां से कौशांबी डिपो की 10 बसें चलतीं हैं। उधर इसी समय सारिणी पर बस मुरादाबाद के लिए वापसी करती है। ऐसे में मौसम की मार झेल रहे यात्रियों के लिए राहत की बात है। मुरादाबाद से रोडवेज की बसें देहरादून, हरिद्वार, बरेली और लखनऊ के सफर को कूल-कूल और आरामदेह बना रहीं हैं। पीतलनगरी डिपो के इंचार्ज चंद्रभान सिंह कहते हैं कि मुरादाबाद डिपो से हर एक घंटे के अंतराल पर आनंद विहार के लिए पहले से बसें चल रहीं हैं, जबकि बरेली से चलने वाली बस दिन के 2: 30 बजे पीतल नगरी डिपो पर पहुंचती है।

इसकी हरिद्वार तक की सेवा है, जबकि बरेली से ही चलने वाली बस दिन के 1: 00 बजे मुरादाबाद स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना होती है। बदायूं से देहरादून के लिए ट्रायल के तौर पर एक बस संचालित है, जिसकी अभी टाइमिंग फिक्स नहीं है, लेकिन यह गाड़ी मुरादाबाद होकर चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।