हत्या में फरार चल रहे आरोपित के घर कुर्की-जब्ती
आरा फोटो 14 : तीयर गांव में आरोपित के घर कुर्की-कुर्की जब्ती कर सामान ले जाती पुलिस।

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव निवासी एक युवक की हत्या में तीन साल से फरार आरोपित के खिलाफ पुलिस की ओर से रविवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी। कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस तीयर गांव पहुंची और आरोपित पिंटू यादव के घर कुर्की-जब्ती की गई। इस दौरान पुलिस की ओर से आरोपित के घर से चौकी, ट्रंक और बक्सा सहित अन्य घरेलू सामान जब्त कर लिया गया। इसके अलावा पुलिस ड्रिल मशीन से घर में लगी खिड़की और दरवाजे तक उखाड़ ले गई। कुर्की-जब्ती के दौरान थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद थे।
पुलिस के अनुसार तीयर गांव निवासी कामता यादव के पुत्र मिथलेश कुमार की हत्या कर उसके शव को गांव स्थित बोरिंग के समीप झाड़ी में फेंक दिया गया था। उस मामले में कमलेश कुमार के चचेरे भाई जितेश कुमार के बयान पर पिंटू यादव सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पिंटू यादव उसी समय से फरार चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।