Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Municipal Corporation announced 31 august is last date for pay holding tax

ध्यान दें! 31 अगस्त तक जमा करें टैक्स वरना लगेगा जुर्माना, इस वाट्सएप नंबर से भी भुगतान की सुविधा

निगम के अधिकारियों का कहना है कि तीन लाख 10 हजार करदाताओं में से मात्र एक लाख 75 हजार 470 लोगों ने ही अबतक टैक्स जमा किया है। इसमें एक लाख दो हजार 689 लोगों ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 Aug 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

पटना नगर निगम चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 200 करोड़ रुपये संपत्ति कर के रूप में लोगों से वसूलेगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। पटना नगर निगम क्षेत्र में तीन लाख 10 हजार लोग होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं। नये करदाताओं को सूचीबद्ध करने के लिए निगम ने 10 टीमें गठित की हैं। 31 अगस्त तक नये करदाताओं को सूचीबद्ध करने की समय सीमा तय की गई है। उसके बाद पकड़े जाने पर करदाताओं से जुर्माना के साथ राशि वसूल होगी।

अब तक 73 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में नगर निगम को प्राप्त हुआ है। निगम ने अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए टैक्स वसूली का काम तेज कर दिया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि तीन लाख 10 हजार करदाताओं में से मात्र एक लाख 75 हजार 470 लोगों ने ही अबतक टैक्स जमा किया है। इसमें एक लाख दो हजार 689 लोगों ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया है।

शेष एक लाख 34 हजार 530 ऐसे लोग हैं जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है। नगर निगम क्षेत्र में नौ ऐसे वार्ड चिह्नित किए गए हैं, जहां नये करदाताओं की संख्या अधिक है। उन सभी के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जा रहा है कि हर हाल में 31 अगस्त तक टैक्स जमा कर दें। 

पहली सितंबर से इन वार्डों में टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। समय सीमा के अंदर होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों से जुर्माना भी लिया जाएगा। आशय की जानकारी निगम की ओर से लोगों के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेजी जा रही है।

वाट्सएप चैटबोट से भुगतान में आएगी तेजी

आमलोगों की सुविधा के लिए नगर निगम ने वाट्सएप चैटबोट की सुविधा शुरू की है। इसके लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। 9264447449 वाट्सएप नंबर पर क्लिक कर होल्डिंग टैक्स वाले कॉलम में जाकर बकाये राशि का भुगतान किया जा सकता है। यह सुविधा आसान कर दी गई है। इससे लोगों को होल्डिंग टैक्स की स्थिति की भी जानकारी मिल जाएगी।

70 फीसदी से अधिक लोग ऑनलाइन करते हैं भुगतान

70 फीसदी से अधिक लोग होल्डिंग टैक्स (संपति शुल्क) ऑनलाइन जमा करते हैं। पहले नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए कई काउंटर स्थापित कर रखे थे। लोगों को लंबी लाइन में लगकर टैक्स जमा करना पड़ता था लेकिन अब गूगल पे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे लोग घर बैठे ही यह काम कर देते हैं। ऐसे लोग जो ऑनलाइन व्यवस्था से अभी तक नहीं जुड़े हैं उनके लिए निगम ने वाट्सएप चैटबोट से टैक्स जमा करने की सुविधा दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें