Hindi Newsबिहार न्यूज़Rjd mla ritlal yadav claim his life threat after surrender court sent him beur jail patna

सरेंडर के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव का दावा- मुझे मारने के लिए AK-47 दिया, भेजे गए बेउर जेल

  • RJD MLA Ritlal Yadav: रीतलाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए मीडिया से कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और इसके लिए एके-47 भी मुहैया कराई गई थी। एक बिल्डर को धमकाने और उससे रंगदारी मांगने के आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को दानापुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
सरेंडर के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव का दावा- मुझे मारने के लिए AK-47 दिया, भेजे गए बेउर जेल

RJD MLA Ritlal Yadav: पटना से सटे दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कई संगीन इल्जाम लगाए हैंं। मीडिया से बातचीत में रीतलाल यादव ने आरोप लगाया है कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा जा रहा है। रीतलाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए मीडिया से कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और इसके लिए एके-47 भी मुहैया कराई गई थी। एक बिल्डर को धमकाने और उससे रंगदारी मांगने के आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को दानापुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है।

रीतलाल यादव ने कहा कि हमारे घर पर पुलिस की छापेमारी हुई। अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि 9 तारीख की रात को हमको बिल्डर ने फोन कर कहा कि हमको बात करना है तो हमने कहा कि हमको बात नहीं करना है। इसके बाद फिर 10 तारीख और 11 तारीख को फोन कर बोला कि हमको मिलना है आपसे। तो हम बोले की तुम्हारे बात का वैल्यू नहीं है। तुमने पहले किसी का पैसा ले लिया और उसका पैसा क्लीयर नहीं करोगे तब तक तुमसे बात नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:राजद विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, बिल्डर को धमकाने का है आरोप
ये भी पढ़ें:रीतलाल यादव समेत 3 विधायकों को वांटेड बता BJP ने शेयर किया पोस्टर, RJD को घेरा

मुझे मारने की साजिश - रीतलाल यादव

रीतलाल यादव ने आगे कहा है कि 11 तारीख को मेरे घर पर जो घटना हुई, उस दिन बिल्डर ने पुलिस से मिल कर मेरी हत्या करना चाह रही थी। 11 तारीख को राजेश कुमार ने 10 बजे हमसे मिलने के लिए समय दिया था। उसके बाद फिर 12 बजे मेरे घर में पुलिस आ गई। वहां पर साजिश थी कि हम बिल्डर को भेज देंगे। वहां पर रीतलाल को मार देंगे और रीतलाल के आदमी को मार देंगे। यहीं पुलिस की साजिश थी।

ये भी पढ़ें:मेरे पति का एनकाउंटर करने आए थे, इतनी फोर्स तो... बोलीं विधायक रीतलाल की पत्नी

बिल्डर ने हड़पी है गरीबों की जमीन- रीतलाल यादव

आपको बता दें कि 10 तारीख को रीतलाल यादव के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने विधायक पर दबाव बढ़ाया था। रीतलाल यादव के घर कई पुलिसकर्मी छापेमारी के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद अब रीतलाल यादव और उनके भाई पिंटू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है। सरेंडर करने के बाद व्यवहार न्यायालय ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रीतलाल यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे विरोधी मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं और उसी का नमूना बिल्डर का यह एफआईआर है। रीतलाल यादव का दावा है कि बिल्डर ने कुछ गरीबों की जमीन जबरन पकड़ ली थी और इसको लेकर पंचायत भी किया गया था। उस पंचायत में बिल्डर ने गरीबों की जमीन छोड़ने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें:पटना में महिला बैंककर्मी से रेप की कोशिश, बोली पीड़िता- शराब पीकर हाथ पकड़ा और..

रीतलाल यादव ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा है कि बेउर जेल से व्यवहार न्यायालय में आते-जाते समय किसी भी वक्त उनकी हत्या हो सकती है। रीतलाल यादव ने यह भी बड़ा दावा किया है जिस दिन पुलिस ने छापेमारी की थी उस दिन हमारे एके-47 हमारे विरोधियों के द्वारा मुहैया कराई गई थी ताकि हमारी हत्या कर दी जाए। हम अगर उस दिन मिल जाते तो हमारी साजिश हो जाती। रीतलाल ने कहा कि उनको डर है कि हमारे बाहर रहते वो दानापुर विधानसभा सीट पर चुनाव हार जाएंगे।

ये भी पढ़ें:मैरेज हॉल में 10 राउंड फायरिंग, अधेड़ को लगी गोली; बिहार में खूब बवाल
ये भी पढ़ें:पानी में ‘जहर’ तो नहीं, बिहार के 900 से ज्यादा तालाबों और पोखरों की जांच के आदेश
अगला लेखऐप पर पढ़ें