कोरोना में 5 करोड़ की जमीन बेची, बाढ़ में 3 करोड़ की; पप्पू यादव को रोज 5 लाख बांटने कौन देता है पैसा?
- पप्पू यादव ने बताया है कि वो हर रोज चार से पांच लाख रुपये बांटते हैं और अब तक जरूरतमंद लोगों की 280 करोड़ से ज्यादा की मदद कर चुके हैं। पप्पू ने कहा कि उनके घर-परिवार और मित्र लोग मदद के लिए पैसे देते हैं।
बिहार के बहुचर्चित नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि 34 साल के सार्वजनिक जीवन में उन्होंने 280 करोड़ से ज्यादा रुपये जरूरतमंद लोगों के बीच बांट दिए होंगे। कांग्रेस में अपनी पार्टी जाप का विलय कर चुके पप्पू यादव ने बताया कि कोरोना के दौरान उन्होंने 90 कट्ठा जमीन बेचकर 5 करोड़ रुपये जुटाए और लोगों की मदद की। अभी बिहार में बाढ़ आया तो उन्होंने राज्यसभा सांसद पत्नी रंजीत रंजन से छुपाकर पूर्णिया में पांच बीघा जमीन बेच दी और उससे मिले 3 करोड़ रुपए से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत का अभियान चलाया।
पप्पू यादव ने एक यू-ट्यूब पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने 280 करोड़ से भी ज्यादा पैसा बांट दिया है। उन्होंने कहा- “कोरोना में पैसा नहीं था तो अपने ऑफिस के पीछे 90 कट्ठा जमीन 5 करोड़ में बेच दिए। बाढ़ में पैसा नहीं था तो पत्नी से चुराकर पूर्णिया में पांच बीघा जमीन बेच दिए। 3 करोड़ दे दिए बाढ़ में। बाढ़ में लोगों को खाना खिलाए। पटना में हर रोज एक करोड़ का खाना बनाते थे कोरोना में, दूध देते थे।” पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के दौरान उन्होंने दस हजार लोगों का शव उठवाया होगा। सात करोड़ का रेमिडिसिवर इंजेक्शन बांट दिए।
डेली एक लाख रुपया से ज्यादा उड़ाते हैं पप्पू यादव, खुद बताया 40 साल में 280 करोड़ से ज्यादा बांटे
जब इंटरव्यू लेने वाले ने पप्पू यादव से पूछा कि इतने पैसे बांटने के लिए आते कहां से हैं तो पप्पू ने कहा कि घर, परिवार, खानदान के लोग, दोस्त मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में उनकी बहन ने मदद की। उनके पास पैसा नहीं था तो बहन ने 80 लाख दिए जिनके पास यूपी में कई कॉलेज हैं। (चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए एक कैंडिडेट के लिए खर्च की सीमा 95 लाख तय कर रखा है) मां ने कहा है कि पैसे लौटा देना।
रंगदारी मांगने के मुकदमों पर पप्पू ने कहा कि जिसके पास कोई कमी होगी, वो किसी से मांगेगा। वो तो सुबह से शाम तक मदद बांटते रहते हैं, वो किसी से क्या और क्यों रंगदारी मांगेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्णिया में रंगदारी का केस फर्जी था और आरोप लगाने वाला उलटा जेल गया। उन्होंने कहा कि जो आदमी डेली चार से पांच लाख रुपया बांट देता है वो किसी से क्या रंगदारी मांगेगा।
पप्पू ने कहा कि उनकी मदद करने वाले कहते हैं कि ये पैसा रखेगा नहीं, बांटेगा तो सब लोग मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बहन के पास कई कॉलेज हैं यूपी में। याद दिला दें कि पप्पू को कुछ दिन पहले उनके एक मित्र ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार दी है क्योंकि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर धमकियां मिल रही हैं।
लॉरेंस बिश्नोई को 'दो टका' बताने पर भड़के पप्पू यादव, बोले- जिसको लगता है मैं डर गया...",
पप्पू यादव ने कहा कि वो किसी की आंख में आंसू नहीं देख सकते। कोई उनके दरवाजे से खाली हाथ नहीं जा सकता। उन्होंने दिल्ली से पूर्णिया तक मरीजों के रहने और इलाज कराने की अपनी सेवा आश्रम व्यवस्था पर कहा कि वो लोगों की मदद नहीं करेंगे, जरूरतमंद को पैसे नहीं बाटेंगे तो मर जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद वो वोट के लिए नहीं करते नहीं तो उनकी पार्टी जाप को लोग नकारते नहीं।
पप्पू यादव को बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट, गोली-ग्रेनेड बेअसर रहेगा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी
पप्पू यादव ने कहा कि वो वोट के लिए मदद करते तो बिहार के बाहर गुजरात जाकर भुज भूकंप के पीड़ितों की मदद नहीं करते जिसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ने लिखकर उनकी तारीफ की थी। उन्होंने उत्तराखंड, दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अपने काम गिनाए और यह तर्क दिया कि लोगों की मदद वो अपनी संतुष्टि के लिए करते हैं।