Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav cursed PM Modi fiercely on Bhagalpur tour said these issues not being discussed

भागलपुर दौरे पर पीएम मोदी को पप्पू यादव ने जमकर कोसा, कहा- इन मुद्दों पर चर्चा नहीं; बंद की चेतावनी दी

  • पप्पू यादव ने बंगलोर की तर्ज पर सीमांचल और कोसी में मक्का एवं मखाना की खरीददारी की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि किसान अपने उत्पादन बेचने का काम नहीं करे बल्कि उत्पादन देने की बात करें।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 23 Feb 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर दौरे पर पीएम मोदी को पप्पू यादव ने जमकर कोसा, कहा- इन मुद्दों पर चर्चा नहीं; बंद की चेतावनी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आने वाले हैं जहां 13 जिलों के किसानों से संवाद करेंगे। इससे पहले पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बंगलोर की तर्ज पर सीमांचल और कोसी में मक्का एवं मखाना की खरीददारी की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि किसान अपने उत्पादन बेचने का काम नहीं करे बल्कि उत्पादन देने की बात करें। देश भर के लोग खरीददारी करने यहां आयें। कोसी और सीमांचल में मक्का का उत्पादन अधिक होता है, लेकिन मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था नही होने से किसान ठगा महसूस करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से पहले पप्पू यादव ने कई सवाल पूछा है।

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं लेकिन भागलपुर का सिल्क उद्योग, भागलपुर का एयरपोर्ट, मुंगेर में संस्कृत महाविद्यालय, मुंगेर की बंदूक फैक्ट्री, जमालपुर में रेल कारखाना के बारे में कोई चर्चा क्यों नहीं की जा रही है। बिहार की विशेष पैकेज के लिए कोई चर्चा नहीं होती है। बिहार में चीनी का उत्पादन 48 प्रतिशत था जो अब 18 प्रतिशत हो गया है। बिहार में जूट मिल, चीनी मिल, फूड प्रोसेसिंग पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है। कोरोना के बाद 1300 फैक्ट्री बंद हो गयी। चीनी मिल बंद हो गया है। चीनी मिल खोलने के लिए कोई योजना है या नहीं। बड़े बड़े फैक्ट्री भारत से निकल गये हैं।

ये भी पढ़ें:काला रुमाल पानी बोतल पर रोक, पटाखों पर पाबंदी, मोदी की सभा में ये सब ना ले जाएं

पप्पू यादव ने कहा है कि 250 रुपए प्रति बैग वाला यूरिया 400 प्रति बैग मिल रहा है। खाद नेपाल और बंगलादेश जा रहा है। बिहार से सटे बंगलादेश एवं नेपाल दुश्मन बन गया है। पटना में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कब होगी। भागलपुर, रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट कब बनेगा। 17 साल में सरकार अभी तक नदी से गाद नहीं निकाल पाई है। गाद नहीं निकाले जाने से बरसात में बाढ़ की विभीषिका से यहां के किसानों को काफी दिक्कत होती है।

ये भी पढ़ें:भागलपुर से किसानों को 20 हजार करोड़ का गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, बिहार को कितना?

सांसद ने कहा कि पूर्णिया से स्टेट बैंक का मेन कार्यालय के साथ साथ एलआईसी का बड़ा कार्यालय कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है। सांसद ने कहा पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा मिले, हाइकोर्ट की बैंच की स्थापना हो, मखाना बोर्ड पूर्णिया में ही खुले। इन मांगों की अनदेखी करने पर 24 को पूर्णिया में सांकेतिक बंद किया जायेगा। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर रेल पटरी पर बैठ कर मांग के समर्थन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें