Hindi Newsबिहार न्यूज़On whose instructions is the police playing with my safety Pappu Yadav angry over theory of threat by giving money

किसके इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है पुलिस? पैसा देकर धमकी की थ्योरी पर भड़के पप्पू यादव

पैसा देकर धमकी देने की पूर्णिया पुलिस की थ्योरी पर खुद सांसद पप्पू यादव ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होने एक्स पर लिखा है कि अगर किसी ने पैसा देकर मुझे धमकी दिलाई है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करे। किसके इशारे पर मेरी सुरक्षा से पुलिस खेल रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 3 Dec 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के धमकी मामले में पूर्णिया पुलिस की थ्योरी पर खुद सांसद ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि अगर पैसा देकर धमकी दिलाई गई है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा करे। किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से पुलिस खेल रही है। दरअसल पूर्णिया पुलिस ने आज दावा किया है, कि पैसा देकर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नही है। पुलिस ने आरोपी रामबाबू से पूछताछ के हवाले से कहा कि इस मामले में सांसद के करीबियों का हाथ है। जिसकी जांच की जा रही है। पूर्णिया पुलिस की इश थ्योरी पर पप्पू यादव भड़के हुए हैं।

सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दी। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है। उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है।

वहीं इस मामले में सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने पूर्णिया एसपी के बयान का खंडन करते हुए कहा कि रामबाबू यादव के पिता उसको राजद कार्यकर्ता बता रहे हैं, लेकिन पुलिस उसे जाप का सदस्य बता रही है। दरअसल व्हाट्सएप पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने की नसीहत के साथ सांसद पप्पू यादव को जान मारने की धमकी भरा वीडियो भेजने वाला युवक उनकी पुरानी पार्टी जाप का ही कार्यकर्ता निकला। पुलिस ने धमकी वाले दो वीडियो के साथ आरोपी रामबाबू को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के डुमरिया वार्ड एक निवासी राम बाबू यादव के रूप में की गयी है।

ये भी पढ़ें:बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को Z प्लस सुरक्षा दिलाने का खेल? आरोपी ने उगले राज

प्रेस वार्ता में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि गिरफ्तार युवक का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है, बल्कि सांसद पप्पू यादव की पुरानी पार्टी का वह कार्यकर्ता रहा है। चार- पांच साल पहले आरोपी के गांव गए सांसद के साथ युवक ने फोटो भी खिंचवाया था। एसपी के अनुसार गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष काफी चौंकाने वाला बयान दिया है। उसने पुलिस के समक्ष कबूला है कि सांसद के एक सहयोगी ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस तरह के वीडियो की जरूरत बताते हुए युवक को धमकी भरा वीडियो जारी करने के लिए तैयार किया था। इसके लिए युवक को दो लाख रूपये तथा भोजपुर से नेता बनाने का प्रलोभन दिया गया है।

सांसद के सहयोगी ने ही युवक को धमकी में बोले जाने वाले शब्द भी बताया था। इसमें युवक को दो हजार रूपये मिले थे। युवक ने धमकी देने वाले दो वीडियो बनाए थे। जिसमें एक वीडियो शुक्रवार की रात को जारी किया, जबकि पैदल चलते दूसरे वीडियो को बाद में जारी किया जाना था। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से दोनों वीडियो जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस आरोपी के बयान का सत्यापन कर रही है। सत्यापन के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें