सिगरेट नहीं देने पर बिहार में बुजुर्ग महिला से गैंगरेप का आरोप, दो आरोपी अरेस्ट
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की देर रात कुछ बदमाश महिला के घर सिगरेट मांगने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने सिगरेट मांगने के लिए महिला के घर का दरवाजा खटखटाया। उस वक्त महिला के बेटा और उनकी बहू घर में मौजूद थे।
बिहार में अपराधियों ने गैंगरेप की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि महज सिगरेट देने से इनकार करने पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला। हैरान और शर्मसार कर देने वाली यह वारदात लखीसराय जिले की बताई जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट भी किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 65 साल है। यह भी कहा जा रहा है कि अपराध के वक्त बदमाश शराब के नशे में थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की देर रात कुछ बदमाश महिला के घर सिगरेट मांगने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने सिगरेट मांगने के लिए महिला के घर का दरवाजा खटखटाया। उस वक्त महिला के बेटा और उनकी बहू घर में मौजूद थे। लेकिन इन लोगों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद बदमाश घर की दीवार तोड़ कर घर में दाखिल हो गए।
कहा जा रहा है कि महिला की बहू और उसके पति घर के पीछे से भाग निकले लेकिन बुजुर्ग महिला घर में ही रही। पीड़ित महिला के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता ने अपनी दास्तान में कहा है कि बदमाश उन्हें उठा कर खेत में ले गए थे। पीड़िता उस दौरान मदद के लिए चिल्ला रही थीं लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।
बुजुर्ग महिला का यह भी कहना है कि उन्होने अपराधियों के हाथ-पैर जोड़े थे और गिड़गिड़ाई थी कि वो उन्हें छोड़ दें। लेकिन बदमाशों ने उनकी पिटाई की और फिर उनके साथ गैंगरप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। सभी बदमाश इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। बाद में घरवालों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
बहरहाल पुलिस का कहना है कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में बारिकी से अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।