BPSC पर फिर तनातनी, पटना में आयोग के दफ्तर के पास छात्रों का प्रदर्शन, पोस्टर और नारेबाजी
- BPSC Student Protest: अपनी मांगों को लेकर धरना पर छात्र अब बिहार लोक सेवा आयोग से आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के पास आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के हाथ में पोस्टर-बैनर है और वो लगातार नारेबाजी कर रहे हैंं।
BPSC Student Protest: बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना पर छात्र अब पटना में बिहार लोक सेवा आयोग से आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के पास आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के हाथ में पोस्टर-बैनर है और वो लगातार नारेबाजी कर रहे हैंं। छात्रों के इस प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नजर आ रहा है कि वो बीपीएससी कार्यालय के गेट के पास जमा हैं। कुछ छात्र वहीं सड़क पर बैठ गए हैं। इनके हाथों में पोस्टर और बैनर हैं। यह छात्र यहां लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
BPSC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा स्थगित करने की मांग दोहरा रहे हैं। आपको बता दें कि छात्रों के उग्र प्रदर्शन की वजह से कुछ दिनों पहले उनपर लाठी चार्ज भी किया गया था। इस लाठीचार्ज में कुछ छात्रों के घायल होने की भी बात सामने आई थी। यह छात्र पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग इलाके में अपना धरना दे रहे थे लेकिन अचानक अब वो बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंच गए हैं।
पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथों में जो पोस्टर बैनर है उसपर लिखा हुआ है, ‘आर या पार, रिजल्ट दो इस बार।’ एक अन्य पोस्टर पर लिखा गया है, ‘नहीं चलेगी लेटलतीफी।’ यह भी नजर आ रहा है कि एक बड़ा सा बैनर बीपीएससी दफ्तर के बाहर लगे गेट पर लटकाया गया है। इस बैनर पर लिखा हुआ है, 'बिहार राज्य सी.आई.टी.एस प्रशिक्षित अनुदेशक अभ्यर्थी संघ प्रदेश इकाई-पटना (बिहार)के तत्वाधान मं बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा अनुदेशक भर्ती में की जा रही विलंब के विरोध में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन'
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का मुद्दा अब पटना हाई कोर्ट की चौखट तक पहुंच चुका है। इससे पहले छात्रों के समर्थन में कई राजनीतिक दल भी खुलकर सामने आए थे। हाल ही में जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना में दौरे पर आए थे तब उन्होंने गर्दनीबाग इलाके में जाकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात भी की थी। इसके अलावा पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव भी खुलकर छात्रों के समर्थन में हैं।
उन्होंने बिहार में चक्का जाम और बिहार बंद का ऐलान भी पहले किया था। पप्पू यादव के अलावा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी खुलकर छात्रों का समर्थन कर चुके हैं। प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन भी किया था। बाद में राज्यपाल ने छात्रों के प्रतिनिधिनमंडल को मिलने के लिए भी बुलाया था। राजद नेता तेजस्वी यादव भी छात्रों का समर्थन कर चुके हैं।
सरकार का क्या है कहना…
BPSC छात्रों की मांगों को लेकर राज्य सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि आयोग इस विषय पर फैसला लेगा। आयोग भी पहले ही साफ कर चुका है कि छात्रों की मांगें जायज नहीं हैं और 70वीं पीटी परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती है। इतना ही नहीं आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद जो परीक्षा रद्द की थी उसे भी दोबारा आयोजित करा लिया है। इसके बावजूद यह छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।