नंबर 1 कुर्सी तेजस्वी की, नंबर 2 वीआईपी को मिलेगा; मुकेश सहनी डिप्टी सीएम की रेस में खुलकर कूदे
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने बिहार यात्रा के आगाज पर बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो नंबर एक की कुर्सी पर तेजस्वी और नंबर दो पर वीआईपी का पावर होगा।
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। और डिप्टी सीएम के पद की दावेदारी ठोंक दी है। सहनी ने कहा कि निश्चित तौर पर महागठबंधन की सरकार बनेगी। एक नंबर की कुर्सी तेजस्वी यादव को मिलेगी, अगर दो नंबर की कुर्सी होगी तो उस पर वीआईपी का पावर होगा। हम दोनों की बहुत अच्छी ट्यूनिंग है। लोकसभा चुनाव में हम दोनों की जोड़ी हिट साबित हुई थी। हमारी जोड़ी देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी चुभने लगी थी। चुनाव के दौरान हमारी सुरक्षा हटा ली गई थी।
सहनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को 50 लाख वोट ज्यादा मिले। एक सीट से हम लोग 10 सीट तक पहुंचे। तेजस्वी यादव और हमारे नाम पर जब चुनाव होगा, तो मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता हम लोगों को मौका देगी, और लालू यादव की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन के सभी सहयोगी दल तैयारियों में जुटे हैं। कांग्रेस, लेफ्ट भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए यात्रा निकाल रही है। चुनाव जब नजदीक आएंगे तो एक कंबाइंड बैठक भी होगी।
वहीं प्रशांत किशोर की नई पार्टी की लॉन्चिंग के सवाल पर वीआईपी चीफ ने कहा कि जब वो चुनावी मैदान में उतरेंगे, तब चर्चा होगी, बहुत सारी पार्टी बनती हैं, बंद होती हैं, देखते हैं, वो कहां तक पहुंचते हैं। सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नारा के साथ शुरू हुई मुकेश सहनी की निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा चंपारण पहुंची। इस मौके पर सहनी ने कहा कि हमारे अधिकार का हनन किया जा रहा है, इसलिए हम मजबूती से महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। जिसमें हमारी सहभागिता होगी। हमने तय किया कि किस पार्टी के साथ हमे गठबंधन करना है। यह हमारी ताकत है।
सहनी ने कहा कि हमारी तैयारी बिहार की सभी 243 सीटों पर है। आगामी विधानसभा चुनाव में हम ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे। आपको बता दें एक अक्टूबर से शुरू हुई मुकेश सहनी की बिहार यात्रा अगले साल 25 जुलाई तक चलेगी। जो तीन चरणों में होगी, इस दौरान किसी न किसी जिला में रात्रि विश्राम होगा। संबंधित जिले में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात होगी और चर्चा होगी।
25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान खासकर उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां पिछले चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में उतरी थी।