Hindi Newsबिहार न्यूज़Not Mamta Cruelty Banerjee is Tejashwi aunt on whom he is silent BJP taunt on Kolkata rape and murder case

ममता नहीं...'क्रूरता बनर्जी' हैं तेजस्वी की बुआ, जिन पर चुप हैं; कोलकाता रेप एंड मर्डर केस पर बीजेपी का तंज

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस पर देशभर में सियासत उबाल पर है। बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा जिस तरह यूपी में बुआ और भतीजे की जोड़ी थी। वैसे ही बिहार में तेजस्वी की भी बुआ हैं। जिनका नाम ममता बनर्जी नहीं क्रूरता बनर्जी है। और तेजस्वी अपनी इस बुआ पर चुप हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 Aug 2024 06:40 PM
share Share

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल में मेडिकल पीजी की छात्रा के रेप और उसकी हत्या को लेकर विपक्षी गठबंधन की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को क्रूरता बनर्जी बता डाला। और कहा कि जिस तरह यूपी में बुआ और भतीजे की जोड़ी थी। वैसे ही बिहार में भी तेजस्वी यादव की बुआ हैं। जिनका नाम ममता बनर्जी नहीं क्रूरता बनर्जी है। और तेजस्वी अपनी इस बुआ पर चुप हैं।

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव की बुआ ममता बनर्जी नहीं क्रूरता बनर्जी हैं। बंगाल में जिस तरह महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई। उस पर तेजस्वी यादव का मुंह नहीं खुल रहा है। राहुल गांधी का मुंह 4 दिन बाद खुला तो वहीं प्रियंका गांधी जो कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। उनका मुंह अभी तक नहीं खुला है।

यही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है। और कहा कि इस मामले पर अखिलेश के मुंह में लकवा मार गया है। उन्होने कहा कि जिस तरह का क्रूर अपराध पश्चिम बंगाल में हुआ। पूरे देश में इसको लेकर लोग ममता बनर्जी की आलोचना कर रहे हैं। ममता बनर्जी सीबीआई जांच को लेकर सच को मिटाना चाह रही हैं।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर से लेकर कोलकाता तक बेटियों से बर्बरता, तेजस्वी यादव बोले- महिला सुरक्

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीजी की स्टूडेंट एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित नहीं है। उसकी रेप के बाद हत्या कर दी जाती है और उसके माता पिता को आत्महत्या की बात बताई जाती है। पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने इस संगीन मामले को देखते हुए प्रदेश प्रशासन को धत्ता बताया और कहा कि पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए इसकी जांच सीबीआई करे।

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बिहार के करोड़ों लोग पश्चिम बंगाल में है। हमारी चिंता उसको लेकर भी है। उन्होंने कहा कि बंगाल में रोहिंग्या सुरक्षित हैं, लेकिन क्रूरता बानो के राज में आम जनता सुरक्षित नहीं है। ये बात इस घटना से साफ हो गई है। उनसे जब सवाल किया गया कि ममता कहती है कि अस्पताल में जो तोड़फोड़ हुई उसमे राम और वाम के लोग थे। उन्होंने कहा कि वो गलत बोल रही हैं। अगर राम और वाम का ही आदमी था तो उनकी पुलिस क्या कर रही थी।

आपको बता दें 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टर के साथ वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया था। रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पूरे देश में डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं। और इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें