Hindi Newsबिहार न्यूज़From Muzaffarpur to Kolkata daughters being brutalised Tejashwi Yadav says women safety serious issue

मुजफ्फरपुर से लेकर कोलकाता तक बेटियों से बर्बरता, तेजस्वी यादव बोले- महिला सुरक्षा गंभीर समस्या

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा और कोलकाता समेत अन्य जगहों पर महिलाओं से रेप मर्डर और बर्बरता की वारदातों पर चिंता जताई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 Aug 2024 08:00 PM
share Share

बिहार समेत देश भर में महिलाओं और बेटियों के साथ हुई बर्बरता की घटनाओं पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में वंचित वर्ग की नाबालिग लड़कियों, कोलकाता में डॉक्टर एवं उत्तराखंड में नर्स के साथ हुई जघन्य दुष्कर्म की रूह कंपकंपाने वाली घटनाएं साबित करती हैं कि महिलाओं की सुरक्षा और स्वतंत्रता एक गंभीर समस्या है। तेजस्वी ने एनसीआरबी के आंकड़े दिखाकर कानूनी प्रावधानों पर सवाल उठाए। साथ ही दोषियों को समय पर सजा देने की मांग की।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 की NCRB रिपोर्ट के अनुसार देश में 31,516 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कानूनी प्रावधानों कड़ाई से लागू कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को ससमय कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

इससे पहले एक अन्य पोस्ट में तेजस्वी ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब और चिंताजनक है। रोजाना अपहरण, बलात्कार, लूट और हत्याओं से आम बिहारी डरा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इससे कुछ लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर कांड में लड़की के प्राइवेट पार्ट काटने से पुलिस का इनकार, मिला हथियार

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में 9वीं क्लास की छात्रा के माता-पिता को कुछ लोगों ने खुली चुनौती देते हुए नाबालिग का उनके सामने ही अपहरण कर लिया। दिल दहलाने वाली इस वीभत्स घटना में दरिंदों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या कर उसका शव पोखर में फेंक दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय दिलाने और हैवानों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें