Hindi Newsबिहार न्यूज़no order The villagers got angry after hearing the master words Uproar over Saraswati Puja not being held in school

आदेश नहीं है... मास्टर की बात सुनकर भड़के ग्रामीण; स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं होने पर जमकर बवाल, FIR दर्ज

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के केसरिया प्लस टू स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं होने को लेकर हंगामा और शिक्षकों से दुर्व्यवहार के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। स्कूल के प्रिंसिपल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों पर शिक्षकों से धक्कामुक्की और अभद्रता का आरोप है।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, नरकटियागंजWed, 5 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
आदेश नहीं है... मास्टर की बात सुनकर भड़के ग्रामीण; स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं होने पर जमकर बवाल, FIR दर्ज

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के केसरिया प्लस टू स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं होने को लेकर हंगामा और शिक्षकों से दुर्व्यवहार के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। प्राथमिकी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज सागर ने दर्ज कराई है। जिसमें केसरिया गांव निवासी विजय यादव, रविन्द्र यादव, वृजेश साह, अकलू मांझी, सुकट साह, मुकेश साह, मुकुल यादव,राहुल बैठा,अशर्फी यादव और हीरा यादव को आरोपित किया गया है।

आरोप है कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे तो स्कूल के गेट पर ताला लगा था। स्कूल के पास कुछ ग्रामीणों और उनके बहकावे में आकर कुछ स्कूल के बच्चों के द्वारा हंगामा किया जा रहा था। शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करने से रोका गया और दुर्व्यवहार किया गया। ग्रामीणों ने पूछा कि सरस्वती पूजा क्यों नहीं हुई है। जिस पर शिक्षकों ने बताया कि विभाग से आदेश नहीं मिला है। इसी बात पर ग्रामीण गुस्से में आ गए, सभी शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की की, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे, बाइक क्षतिग्रस्त कर दी।

ये भी पढ़ें:गजब हो गया! बिहार में 15 KM बिजली का तार काट ले गए चोर, 500 गांव होते रौशन

हंगामा के कारण घंटों पढ़ाई का काम बाधित रहा और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। शिक्षकों के द्वारा समझाने क बाद भी वो लोग नहीं माने। सूचना पर पहुचीं शिकारपुर पुलिस द्वारा विधालय का गेट का ताला खुलवाया गया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें