Hindi Newsबिहार न्यूज़It was amazing Thieves cut 15 km of electric wire in Bihar lighting up 500 villages

गजब हो गया! बिहार में 15 किमी बिजली का तार काट ले गए चोर, 500 गांव होते रौशन

बिहार के अररिया जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब चोर 15 किमी बिजली का तार ही काटकर ले गए, और बिजली विभाग को भनक तक नहीं लगी। फारबिसगंज में 9 किमी और कुर्साकांटा में 6 किमी का तार चोरी हुआ है।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, फारबिजगंज/अररियाWed, 5 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
गजब हो गया! बिहार में 15 किमी बिजली का तार काट ले गए चोर, 500 गांव होते रौशन

अररिया जिले के फारबिसगंज थाना और कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में करीब 15 किलोमीटर तक बिजली का तार चोरी हो गया। इस चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को करीब 16.03 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सिकटिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र के इस्तेमाल के लिए 33 केवी का खंभों से तार जा रहा था, जिसकी चोरी कर ली गई। इस मामले में फारबिसगंज विद्युत एसडीओ ने फारबिसगंज एवं कुर्साकांटा थाने को प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता कोमल कुमारी ने बताया कि रमै पंचायत के घोड़ा घाट से लेकर छोटी नदी बोध कुंवर के खेत तक करीब 9 किलोमीटर तक का 33 केवी बिजली तार, वी क्रॉस समेत पीन इंसुलेशन की चोरी कर ली गई है। जिसका अनुमानित कीमत करीब 9 लाख 66 हजार 120 रुपये है।

वहीं कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के जागीर परासी पंचायत के फकीराना गांव वार्ड संख्या 13 में करीब 6 किलोमीटर तक का 33 केवी तार की चोरी कर ली गई। इसके साथ ही वी क्रॉस और पीन इंसुलेशन भी चुरा ले गए। जिससे विभाग को 6 लाख, 36 हजार,612 रुपए का नुकसान हुआ है । मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज विद्युत एसडीओ कोमल कुमारी ने बताया कि पिछले कुछ महीने पूर्व भी इस तार की चोरी हुई थी, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । मगर ताजा घटना में करीब 15 किलोमीटर तक विद्युत के तार की चोरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि यह 33 केवी का तार फारबिसगंज थाना के रमै से कुर्साकाटा के सिकटिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र के लिए था।

सामानों की कमी और खेतों में फसल लगने के कारण विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की गई थी। जिसका लाभ उठाकर चोरों ने चोरी कर ली गई। बिजल की सप्लाई से 500 से ज्यादा गांव रौशन होते। इधर इस लंबे तार की चोरी को लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फारबिसगंज विद्युत सहायक अभियंता के द्वारा चोरी से संबंधित आवेदन दिया गया है। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें