Hindi Newsबिहार न्यूज़no entry at station without ticket Magistrate deployed security tight in bihar after delhi station stampede

बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; बिहार में 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट

  • जिन स्टेशनों पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहां स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बना बैठने की व्यवस्था की गई है। बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है। हालांकि, सोमवार को भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 18 Feb 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; बिहार में 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है। स्टेशनों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला पुलिस के जवान अतिरिक्त संख्या में तैनात किये गये हैं। जिन स्टेशनों पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहां स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बना बैठने की व्यवस्था की गई है। बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है। हालांकि, सोमवार को भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना और पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के बीच सोमवार को हुई बैठक में बिहार के 35 प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए जिला पुलिस की तैनाती और होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया गया। महाकुम्भ की समाप्ति तक यह व्यवस्था रहेगी। इस दौरान रेलवे और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय के लिए लगातार संवाद करने का भी फैसला हुआ।

ये भी पढ़ें:नक्सल प्रभावित इलाके में कॉलेज, अस्पताल और स्टेडियम, कैमूर में CM नीतीश
ये भी पढ़ें:ट्रेनों में यात्रियों का रेला, 20 गुना बढ़ी टिकटों की बिक्री; बेटिकट सफर भी जारी
patna junction

स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली के जरिये लगातार प्रसारित की जाएगी। प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार पर टिकट जांच के बाद प्रवेश मिलेगा। विशेष ट्रेनों का परिचालन नियमित की तरह प्राथमिकता के आधार होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में एडीजी रेलवे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी मुख्यालय, कई जिलों के डीएम और एसपी मौजूद थे।

13 प्रमुख स्टेशनों पर एसडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं। पूमरे के मुख्य जनसंपर्कअधिकारी सरस्वती चंद ने कहा कि रेल प्रशासन का पूरा ध्यान भीड़ प्रबंधन पर है। अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की सख्त मनाही है।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, 24 फरवरी तक चलेगा इंटरव्यू
patna station

मुजफ्फरपुर

आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त बल तैनात। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त को सोनपुर से मुजफ्फरपुर भेजा गया है। समस्तीपुर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

गया

गया जंक्शन पर तीन पालियों में अलग-अलग दंडाधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल तैनात। आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की टीम संयुक्त निगरानी कर रही।

ये भी पढ़ें:मैट्रिक की परीक्षा में 7 फर्जी अभ्यर्थी, कदाचार करते भी 5 पकड़ाए;आज फिर इम्तिहान
patna junction

पटना के तीन स्टेशनों पर 24 दंडाधिकारी तैनात

● पटना के स्टेशनों पर 24 दंडाधिकारी और 24 पुलिस अफसर और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात।

● पटना जंक्शन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया, एसडीआरएफ भी तैनात किए गए

● सीवान, सासाराम, आरा, हाजीपुर, बरौनी में भी कड़ा सुरक्षा घेरा।

दुश्वारियां बरकरार

महाकुम्भ श्रद्धालुओं के चलते आरक्षित यात्रियों की दुश्वारियां कम नहीं हो रही। पटना, हाजीपुर, बक्सर, छपरा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भीड़ के चलते कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बगहा से आरा के बीच नारायणी-गंगा कॉरिडोर, गंडक नदी पर पुल का भी प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें