Hindi Newsबिहार न्यूज़good news narayani ganga corridor between bagha and ara in bihar bridge at gangdak river

खुशखबरी! बगहा से आरा के बीच नारायणी-गंगा कॉरिडोर, गंडक नदी पर पुल का भी प्लान

  • इस कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नए पुल का प्रस्ताव भी शामिल है। पातर (आरा) में यह कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-119ए) से जुड़ जाएगा। इस तरह बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए उत्तर प्रदेश और आगे का भी सफर आसान हो जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 18 Feb 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बगहा से आरा के बीच नारायणी-गंगा कॉरिडोर, गंडक नदी पर पुल का भी प्लान

बिहार के उत्तर से दक्षिण के बीच सड़क संपर्क सुविधा को और बेहतर बनाने की आवश्यकता को देखते हुए एक नए ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के तौर पर नारायणी-गंगा कॉरिडोर बनाने की तैयारी है। प्रस्तावित कॉरिडोर बगहा (एनएच-727ए) से भोजपुर जिले के पातर तक बनेगा। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि हम नारायणी-गंगा कॉरीडोर का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने जा रहे हैं।

इस कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नए पुल का प्रस्ताव भी शामिल है। पातर (आरा) में यह कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-119ए) से जुड़ जाएगा। इस तरह बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए उत्तर प्रदेश और आगे का भी सफर आसान हो जाएगा। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कॉरिडोर से राज्य के उत्तर-पश्चिम कोने की सीधी संपर्कता दक्षिण-पश्चिम कोने से हो जाएगी। इससे भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण को त्वरित संपर्कता हासिल होगी। साथ ही इसके पार्श्व में सड़कों का नया संजाल विकसित किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, 24 फरवरी तक चलेगा इंटरव्यू
ये भी पढ़ें:बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट
अगला लेखऐप पर पढ़ें