Bihar Board Exam 2025: मैट्रिक की परीक्षा में 7 फर्जी अभ्यर्थी, कदाचार करते भी 5 पकड़ाए; आज फिर इम्तिहान
- Bihar Board Exam 2025: तीन जिले से पांच परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए। इनमें रोहतास से 1, वैशाली से 1 और सारण से 3 शामिल हैं। वहीं जमुई जिले में 3, सुपौल में 2 और नालंदा और बांका में एक- एक यानी कुल 7 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले में परीक्षा देते पकड़े गए।
Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन राज्यभर में पांच परीक्षार्थी निष्कासित हुए और 7 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए। पहले दिन राज्यभर के 38 जिले के 1677 केन्द्रों पर मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई।विलंब से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस बार मैट्रिक के 15 लाख 85 हजार 868 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 7,67,746 छात्र और 8,18, 122 छात्राएं हैं।
तीन जिले से पांच परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए। इनमें रोहतास से 1, वैशाली से 1 और सारण से 3 शामिल हैं। वहीं जमुई जिले में 3, सुपौल में 2 और नालंदा और बांका में एक- एक यानी कुल 7 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले में परीक्षा देते पकड़े गए। उधर,अररिया में परीक्षा के दौरान प्रशासन की ओर से तैनात पांच कैमरामैन को एंड्राइड मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस बीच, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। 1677 केन्द्रों पर मातृभाषा विषय की हुई परीक्षा
परीक्षा एक नजर में
कुल परीक्षा केन्द्र -1677
कुल परीक्षार्थी - 15,85,868
कितनी छात्राएं - 8,18,122
कितने छात्र - 7,67,746
पटना जिले में परीक्षा केन्द्र - 73
पटना जिले में परीक्षार्थी - 71,669