Hindi Newsबिहार न्यूज़seven fake students caught in bihar board exam 2025

Bihar Board Exam 2025: मैट्रिक की परीक्षा में 7 फर्जी अभ्यर्थी, कदाचार करते भी 5 पकड़ाए; आज फिर इम्तिहान

  • Bihar Board Exam 2025: तीन जिले से पांच परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए। इनमें रोहतास से 1, वैशाली से 1 और सारण से 3 शामिल हैं। वहीं जमुई जिले में 3, सुपौल में 2 और नालंदा और बांका में एक- एक यानी कुल 7 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले में परीक्षा देते पकड़े गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 Feb 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board Exam 2025: मैट्रिक की परीक्षा में 7 फर्जी अभ्यर्थी, कदाचार करते भी 5 पकड़ाए; आज फिर इम्तिहान

Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन राज्यभर में पांच परीक्षार्थी निष्कासित हुए और 7 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए। पहले दिन राज्यभर के 38 जिले के 1677 केन्द्रों पर मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई।विलंब से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस बार मैट्रिक के 15 लाख 85 हजार 868 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 7,67,746 छात्र और 8,18, 122 छात्राएं हैं।

तीन जिले से पांच परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए। इनमें रोहतास से 1, वैशाली से 1 और सारण से 3 शामिल हैं। वहीं जमुई जिले में 3, सुपौल में 2 और नालंदा और बांका में एक- एक यानी कुल 7 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले में परीक्षा देते पकड़े गए। उधर,अररिया में परीक्षा के दौरान प्रशासन की ओर से तैनात पांच कैमरामैन को एंड्राइड मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस बीच, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। 1677 केन्द्रों पर मातृभाषा विषय की हुई परीक्षा

परीक्षा एक नजर में

कुल परीक्षा केन्द्र -1677

कुल परीक्षार्थी - 15,85,868

कितनी छात्राएं - 8,18,122

कितने छात्र - 7,67,746

पटना जिले में परीक्षा केन्द्र - 73

पटना जिले में परीक्षार्थी - 71,669

अगला लेखऐप पर पढ़ें