नक्सल प्रभावित इलाके में कॉलेज, अस्पताल और स्टेडियम, CM नीतीश कैमूर को देंगे 348 करोड़ की सौगात
- मुख्यमंत्री कैमूर जिले के नक्सल प्रभावित पहाड़ी प्रखंड अधौरा के वनवासियों को डिग्री कॉलेज, स्टेडियम एवं अस्पताल की सौगत देंगे। बताया जाता है कि अधैरा में डिग्री कॉलेज होने से प्रखंड क्षेत्र के वनवासियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की राह आसान हो जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा पर कैमूर आएंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया है। कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री जिले में विभिन्न विभागों के करीब 348 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 169 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सरकार ने घोषित कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सबसे पहले 10:40 बजे मोहनियां प्रखंड के भरखर गांव में हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे। भरखर में योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद करीब 11 बजे मोहनियां बाजार में जाएंगे। समिति में योजनाओं के उद्घाटन के बाद पुन भरखर जाएंगे। वहां से मुख्यमंत्री करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे अधौरा जाएंगे। अधौरा में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास एवं अस्पताल व स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। अधौरा के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 12:45 बजे कोहिरा डैम पर लैड करेगा।
मुख्यमंत्री वहां कोहिरा नदीं का अवलोकन कर 1:30 बजे भभुआ जिला अतिथि गृह के बगल में स्थित कृषि विभाग की भूमि में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड करेंगे। इसके बाद जिला अतिथि गृह में लंच के बाद कलेक्ट्रेट स्थित मुण्डेश्वरी साभागार भवन में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री 3:10 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कैमूर जिले के नक्सल प्रभावित पहाड़ी प्रखंड अधौरा के वनवासियों को डिग्री कॉलेज, स्टेडियम एवं अस्पताल की सौगत देंगे। बताया जाता है कि अधैरा में डिग्री कॉलेज होने से प्रखंड क्षेत्र के वनवासियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की राह आसान हो जाएगी। सुविधाजनक अस्पताल रहने से मरीजों का गंभीर अवस्था में इलाज हो सकेगा। स्टेडियम में खिलाड़ी न सिर्फ अभ्यास कर प्रतिभा को संवारने का काम कर सकेंगे, बल्कि खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।
मुख्यमंत्री इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अधौरा में 7.69 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पीएचसी के भवन तथा 1.59 करोड़ की लागत से बने खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री अधौरा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज की भूमि का स्थल निरीक्षण भी करेंगे। मनरेगा विभाग द्वारा निर्मित जीविका भवन, 15 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, 3 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित गोवर्धन योजना, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भभुआ, चैनपुर व चांद का उद्घाटन, कई खेल मैदान, सहकारिता विभाग निर्मित गोदाम व जल संसाधन विभाग द्वारा कराए गए कुछ कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
कैमूर में इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जिले में बिहार पुलिस भवन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का गोदाम, जिले के विभिन्न विद्यालयों में 456 यूनिट शौचालय, नुआंव, दुर्गावती, रामगढ़, कुदरा, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर, चांद, भगवानपुर और अधैरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, समेकित गली-नाली, प्याऊं एवं तालाब योजना तथा सामुदायिक भवन आदि विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे उससे संबंधित शिलापट जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर निर्धारित स्थलों पर रखा गया है।