अब तीन के बजाय पांच बार होगी सक्षमता परीक्षा, नीतीश कैबिनेट से विशिष्ट शिक्षक नियमावली मंजूर
बिहार की नीतीश कैबिनेट ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली को मंजूरी दी है। नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा अब तीन के बजाय पांच बार होगी।
नीतीश सरकार ने बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली को राज्य कैबिनेट से मंजूरी दे दी है। नई नियमावली में नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है। अब सक्षमता परीक्षा का आयोजन तीन के बजाय पांच बार होगा। यानी कि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए अब पांच बार मौके मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 43 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।
नई नियमावली में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के तबादलों पर भी सरकार ने रुख स्पष्ट किया है। इन शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग फिलहाल नहीं की जाएगी। सक्षमता परीक्षा पास होने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होने के बाद ही स्थायी रूप से नियुक्ति दी जाएगी। तब तक उन्हें मौजूदा स्कूल में ही तैनात रहना होगा।
नीतीश कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य, ऊर्जा, उद्योग, वित्त, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, विधि और सामान्य प्रशासन समेत अन्य विभागों के कई अहम एजेंडों को भी मंजूरी दी गई। हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन परियोजना के लिए मुजफ्फरपुर जिले में जमीन उपलब्ध कराने पर मुहर लगाई गई। पांचवें और छठे वेतनमान के तहत सैलरी और पेंशन पा रहे सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। नाबार्ड के सहयोग से 2500 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।