Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Teachers Dismissed in Muzaffarpur for Not Passing STET

एसटीईटी पास नहीं, बीपीएससी से हो गई नियुक्ति, दो शिक्षक बर्खास्त

मुजफ्फरपुर में दो शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है क्योंकि वे एसटीईटी पास नहीं थे। गायघाट और मुरौल में एक-एक शिक्षक की नियुक्ति हुई थी। जांच में पता चला कि दोनों शिक्षकों ने एसटीईटी पास नहीं किया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 15 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसटीईटी पास नहीं और बीपीएससी से शिक्षक के पद पर नियुक्ति हो गई। इसका खुलासा होने के बाद दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। एक साल नौकरी करने के बाद गायघाट और मुरौल में ऐसे एक-एक शिक्षक मिले हैं। गायघाट के शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। मुरौल की शिक्षिका की बर्खास्तगी का आदेश दे दिया गया है।

डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि गायघाट के जारंग पूर्वी में एक शिक्षक ऐसे धरे गए। बीपीएएसी पहले चरण में पुरूषोत्तम रंजन की नियुक्ति जारंग हाईस्कूल में कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर हुई थी। जांच शुरू हुई तो पता चला कि वे एसटीईटी पास ही नहीं हैं। इस संबंध में शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया। अपना पक्ष रखने का समय दिया गया। एसटीईटी पास नहीं होने का साक्ष्य मिलने और प्रमाणित होने पर संबंधित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। एक अन्य शिक्षिका का मामला मुरौल हाईस्कूल का है। यहां शिक्षिका प्रमिला कुमारी के सर्टिफिकेट की जांच के दौरान सामने आया कि एसटीईटी में ये नॉट क्वालिफाइड हैं। यानि निर्धारित अंक से कम अंक इन्हें मिला है। इनकी नियुक्ति भी पहले चरण में ही हुई थी। इनकी भी बर्खास्तगी का आदेश दिया गया है। संबंधित शिक्षिका ने वेतन भी उठाया है। इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। लगभग और आधे दर्जन शिक्षक संदेह के दायरे में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें