शहर में एक करोड़ रुपये से बनेगा सामुदायिक भवन, होगा सीधा संवाद
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।नगर विकास को लेकर नवादा नगर परिषद द्वारा सतत प्रयास जारी हैं। इस क्रम में चालू बजट 2025-26 में सामुदायिक भवन के निर्माण मद में एक करोड़ रुपए खर्च करने का उपबंध किया गया...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर विकास को लेकर नवादा नगर परिषद द्वारा सतत प्रयास जारी हैं। इस क्रम में चालू बजट 2025-26 में सामुदायिक भवन के निर्माण मद में एक करोड़ रुपए खर्च करने का उपबंध किया गया है। नवादा नगर को सामुदायिक भवन के निर्माण से एक अलग ही सुविधा मिल सकेगी, जिसकी वर्तमान में प्रबल जरूरत है। सामुदायिक भवन के निर्माण से जनप्रतिनिधि और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने में सुविधा होगी। इसके अलावा अति सुविधायुक्त सामुदायिक भवन में विविध सरकारी कार्य संचालित किए जा सकेंगे, जिससे विकास कार्यों के संपादन में और भी तेजी आएगी। साथ ही, शहर के नागरिकों को विभिन्न आयोजनों के लिए भी नगरीय क्षेत्र में एक बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकेगा।
नवादा नगर में सामुदायिक भवन एक ऐसा स्थान होगा, जहां समुदाय के सदस्य विभिन्न गतिविधियों के लिए एकत्र हो सकेंगे। सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम के संपादन में यह संसाधन उपयोगी साबित होगा। यह जगह पूरे समुदाय या एक विशेष समूह के लिए खुली हो सकती है। सरकार ने महादलित टोलों में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड बनाने की योजना बनाई है ताकि महादलित परिवार इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस उद्देश्य को इसमें समाहित किया जा सका तो महादलित परिवारों के लिए भी यह सुविधा बेहद कल्याणकारी साबित हो सकेगी। सामुदायिक भवन का मुख्य उद्देश्य है प्रभावी सामुदायिक भवन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य काफी प्रभावी है। यहां सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन हो सकेगा, जो समुदाय के हितार्थ होगा। नगरीय समुदाय के सदस्य विभिन्न गतिविधियों के क्रम में सामाजिक कार्य के साथ ही खेल और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए सामाजिक समर्थन पा सकेंगे। सामुदायिक भवन समुदाय के सदस्यों को एक साथ आने और सामाजिक समर्थन प्राप्त करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान कर सकेगा। सार्वजनिक जानकारी का प्रभावी मंच होगा यह सामुदायिक भवन सार्वजनिक जानकारी और शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन होने के साथ ही प्रभावकारी मंच साबित हो सकेगा। चूंकि यह समुदाय के सदस्यों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए स्थान प्रदान करेगा और यहां विभिन्न उद्देश्यों से बैठकें, प्रशिक्षण और विभिन्न कार्यशालाएं संपादित हो सकेंगी, इसलिए यह हर लिहाज से उपयोगी साबित हो सकता है। सामाजिक भागीदारी से हो सकेगा सकारात्मक परिवर्तन सामुदायिक भवन समुदाय के सदस्यों को सामाजिक भागीदारी में शामिल होने और अपने समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगा। सामान्यत: यही सामुदायिक भवन निर्माण का निहित भी है। सामाजिक भागीदारी के अलावा सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि भी इससे संभावित है। यह स्थान समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में अग्रणी साबित हो सकती है। इस प्रकार, नवादा में सामुदायिक भवन समुदाय के विकास और सामाजिक भागीदारी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सहायक साबित होगी। वर्जन : सामुदायिक भवन की उपयोगिता के मद्देनजर चालू बजट 2025-26 में सामुदायिक भवन के निर्माण मद में एक करोड़ रुपए खर्च करने का उपबंध किया गया है। सामुदायिक भवन की महती उपयोगिता को लेकर कई बार सभी सदस्यों द्वारा इसके निर्माण संबंधी योजना को चिह्नित कराया जाता रहा है। इस आलोक में इस दिशा में बेहतरी के लिए यह प्रावधान किया गया है, जिसका व्यापक लाभ सामुदायिक स्तर पर मिल सकेगा। सामुदायिक भवन के निर्माण के बाद समुदाय के सदस्य समूह गतिविधियों, सामाजिक समर्थन और अन्य उद्देश्यों के लिए मिल सकेंगे, जो एक बेहतर पहल साबित होगी। -पिंकी कुमारी, मुख्य पार्षद, नवादा नगर परिषद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।