Emotional Adoption Ceremony in Nawada Couple Welcomes Baby Girl After Three-Year Wait शिशु विजेता का दत्तक ग्रहण कर खुश हुए अजय व कंचन , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsEmotional Adoption Ceremony in Nawada Couple Welcomes Baby Girl After Three-Year Wait

शिशु विजेता का दत्तक ग्रहण कर खुश हुए अजय व कंचन

नवादा में अजय शंकर त्रिपाठी और कंचन त्रिपाठी ने तीन साल की प्रतीक्षा के बाद शिशु विजेता का दत्तक ग्रहण किया। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा विधिवत दत्तक ग्रहण प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर बाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 15 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
शिशु विजेता का दत्तक ग्रहण कर खुश हुए अजय व कंचन

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिशु विजेता का दत्तक ग्रहण कर आह्लादित अजय शंकर त्रिपाठी व कंचन त्रिपाठी ने कहा कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया और इसके साथ ही तीन साल इंतजार खत्म हो गया। दत्तक ग्रहण से जहां ममता सजीव हुई वहीं, त्रिपाठी दंपत्ति का सपना भी साकार हो गया। बुधवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा जमशेदपुर (झारखंड) के दंपति को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु शिशु विजेता कुमारी को गोद दिया गया। शिशु को प्राप्त करते ही दंपत्ति अत्यंत भावुक हो गए। यह दत्तक ग्रहण, केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार के बेंटपदहे पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन, 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर विधिवत रूप से संपन्न किया गया।

इस अवसर पर डॉ. राजकुमार सिन्हा, प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा ने बताया कि बुधवार तक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नवादा से कुल 58 शिशुओं का दत्तक ग्रहण किया गया है, जिनमें 45 शिशु देश के भीतर एवं 13 शिशु विदेशों में दत्तक लिए गए हैं। वर्तमान में भी संस्थान में कुछ शिशु आवासित हैं, जिनकी दत्तक प्रक्रिया प्रगति में है। इस भावनात्मक अवसर पर बाल कल्याण समिति, नवादा के सदस्यगण, संस्थान के प्रबंधक आदर्श निगम एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन नवादा द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सभी संबंधित विभागों, संस्थाओं एवं भावी पालकों का आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि इच्छुक दंपत्ति इस विधिक एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से दत्तक ग्रहण कर समाज में सकारात्मक योगदान दें और एक नन्हे जीवन को स्नेह एवं सुरक्षा प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।