फांसी के फंदे पर लटकी मिली कक्षा 11 की छात्रा
Mainpuri News - नवीगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुर से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली कक्षा 11 की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुर से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली कक्षा 11 की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। खबर पाकर पहुंचे एसपी सिटी ने डॉग स्क्वाइड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल का परीक्षण किया। दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम है। थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुर निवासी 17 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा वंदना जाटव पुत्री दिनेश कुमार गुरुवार की सुबह कस्बा बेवर स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची।
दोपहर 1.30 बजे के करीब ग्राम कांसेपुर बंबा के निकट पेड़ पर उसका शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला। राहगीरों ने सूचना दी तो बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी पाकर एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा भी पहुंच गए। डॉग स्क्वाइड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीमों ने घटनास्थल की जांच की। एसपी सिटी और सीओ ने मृतका के पिता दिनेश कुमार से बात की तो उन्होंने पुत्री की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। एसपी सिटी ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पिता हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतका के दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।