मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ भाजपा नेतृत्व कार्रवाई करे: मायावती
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने आपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला

लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने आपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को संज्ञान में लेते हुए भाजपा को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मायावती ने गुरुवार को कहा है कि पहलगाम हत्याकांड के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध बेहतर काम किया। अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। देश में सांप्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कोर्ट से पहले राज्य सरकार को बिना भेदभाव कार्रवाई करना चाहिए था। अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।