कर्पूरी व जगदेव बाबू के सपनों को पूरा करने का वक्त : आलोक मेहता
मीनापुर में राजद के पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि अब कर्पूरी ठाकुर और जगदेव बाबू के सपनों को पूरा करने का समय है। विधायक मुन्ना यादव ने लालूजी की सामाजिक न्याय की लड़ाई की सराहना की। तेजस्वी यादव...
मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व मंत्री और राजद के मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी आलोक मेहता ने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर और स्व. जगदेव बाबू के अधूरे सपनों को पूरा करने का वक्त आ गया है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। प्रखंड के नेउरा के एक सभागार में मंगलवार को हुई राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा में उन्होंने कहा कि पहली पीढ़ी को गोली खानी पड़ी। दूसरी पीढ़ी शोषण का शिकार हुआ और अब तीसरी पीढ़ी की बारी है, जो राज करेगा। विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि लालूजी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़े। गरीबों को जुबान दी। अब तेजस्वी यादव आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़ेंगे और रोजगार की गारंटी बनेंगे।
उमाशंकर सहनी की अध्यक्षता में हुई परिचर्चा में जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, मो. कमरान, पूर्व विधायक सीताराम यादव विक्रांत यादव, स्नेहा रानी, अरविंद सहनी और सिपाही लाल महतो ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।