पैरामेडिकल के 1376 पदों के लिए 327 केंद्रों पर हुई परीक्षा
रेल मंत्रालय ने पैरामेडिकल कोटि के 1376 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया। यह परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड के अंतर्गत 327 केंद्रों पर हुई। सभी उम्मीदवारों की पहचान आधार...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल मंत्रालय द्वारा पैरामेडिकल कोटि के 1376 (19 विभिन्न पद) पदों पर बहाली को लेकर देश के 327 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। नोडल मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्डों के क्षेत्राधिकार में 28 से 30 अप्रैल तक कुल नौ पालियों में किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर मूल आधार कार्ड/आईडी प्रूफ से उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित की गई। कदाचार को रोकने और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित राज्य सरकारों के द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ अन्य आवश्यक कदम उठाए जाने से किसी भी केंद्र पर अप्रिय घटना नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।