Daylight Murder of Petrol Pump Manager in Hazaribagh 11 50 Lakh Looted पेज वन: इचाक के सलपर्णी पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, 11.50 लाख लूट कर भागे, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDaylight Murder of Petrol Pump Manager in Hazaribagh 11 50 Lakh Looted

पेज वन: इचाक के सलपर्णी पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, 11.50 लाख लूट कर भागे

हजारीबाग के इचाक में मंगलवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उन पर गोली चलाई और 11.50 लाख रुपये लूट लिए। शंकर बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 16 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
पेज वन: इचाक के सलपर्णी पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, 11.50 लाख लूट कर भागे

हजारीबाग/इचाक हिंदुस्तान टीम हजारीबाग जिला के इचाक स्थित सिझुआ के पास मंगलवार को दिनदहाड़े करीब 11.00 बजे एनएच 33 पर सलपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर 36 वर्षीय शंकर कुमार की अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। साथ में 11.50 लाख लूट भी लिए। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप का मैनेजर तीन चार दिनों के सेल का पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी बीच नकाबपोश बाइकसवार बदमाशों ने सिझुआ के पास उनसे रुपए छिनने की कोशिश की। छिनाझपटी के दौरान मैनेजर पर गोली चला दी। इससे मैनेजर की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है। इधर जानकारी के अनुसार हथियार बंद अपराधियों ने शंकर को सिझुआ स्कूल के पास पहुंचते ही गोली चला दी। पहली गोली सिर में लगते ही वह सर्विस रोड पर बाइक के सहित गिर गया। जिसके बाद ताबड़तोड़ दो गोली और सिर में जड़ दी। शंकर के सड़क पर गिरते ही अपराधी उसकी बाइक की डिक्की में रखे 11.50 लाख लूट कर एनएच के रास्ते नेशनल पार्क की ओर भाग गए। अचानक हुई गोली चलने से आसपास में सन्नाटा छा गया और लोग स्तब्ध रह गए। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले अपराधी साढ़े 11 लाख लूटकर भाग खड़े हुए। गोली लगने के बाद शंकर के सर्विस रोड पर तड़पता देख राहगीरों ने घटना की सूचना दूसरे पंप कर्मियों को दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे अन्य कर्मियों ने पंप के मालिक और पलिस को सूचना दी। गोली कांड की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और सड़क पर बेसुध पड़े। पेट्रोल पंप मैनेजर को अस्पताल ले जा रहे थे ,इसी दौरान में रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना से आस पास के व्यवसायियों में दहशत है। लोगों ने कहा कि अपराधियों की ऐसी वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।

सूचना मिलते ही बदहवास होकर पहुंचे परिजन

शंकर को गोली लगने के बाद हजारीबाग के निजी अस्पताल एचजेडबी आरोग्यम में लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। इधर उसकी मौत की सूचना पर परिजनों के चीत्कार से कारुणिक माहौल उत्पन्न हो गया।

इचाक 1 लुटेरों की गोली का शिकार होने वाला शंकर अब यादें ही शेष

कोट

अपराधियों ने लूटपाट के दौरान घटना को अंजाम दिया है, उनकी धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। किसी भी शर्त में अपराधी बचेंगे नहीं।

अरविंद कुमार सिंह एसपी हजारीबाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।