Ramgarh Council Takes Action on Encroachments at Ranchi Road Vegetable Market रांची रोड सब्जी मार्केट से हटेगा अतिक्रमण, बढ़ेगी किसानों की सुविधा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Council Takes Action on Encroachments at Ranchi Road Vegetable Market

रांची रोड सब्जी मार्केट से हटेगा अतिक्रमण, बढ़ेगी किसानों की सुविधा

- नगर परिषद रामगढ़ की टीम करेगी दौरा कर बनाएगी रणनीति झारखंड, रामगढ़, रांची रोड, सब्जी मार्केटझारखंड, रामगढ़, रांची रोड, सब्जी मार्केट

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 16 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
रांची रोड सब्जी मार्केट से हटेगा अतिक्रमण, बढ़ेगी किसानों की सुविधा

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित बोले रामगढ़ का सकारात्मक असर लगातार दिख रहा है। हमारी ओर से उठाई गई समस्याओं पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। हिन्दुस्तान ने 15 फरवरी के अंक में रांची रोड स्थित डेली मार्केट की परेशानियों को प्रमुखता से उठाया था। इस दौरान वहां की बुनियादी असुविधा पर मार्केट से जुड़े लोगों को पक्ष मजबूती से रखा। इस बीच मुख्य समस्या के रुप में रांची रोड सब्जी बाजार का अतिक्रमण था। जिस पर अब नगर परिषद रामगढ़ की ओर से कार्रवाई होगी। अतिक्रमित भूमि को नगर परिषद की ओर से मुक्त कराया जाएगा। यह जानकारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रामगढ़ आमलोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। इसके तहत वहां पूर्व में लाईट भी लगाई गई है। बहुत जल्द हमारी टीम रांची रोड सब्जी मार्केट का दौरा करेगी। इस दौरान सब्जी मार्केट से जुड़े लोगों से समस्याओं की जानकारी ली जाएगी। समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास नगर परिषद की ओर से किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।