पंचायत के एससी-एसटी टोले में होगा विकास शिविर का आयोजन
बिशनपुर। निज संवाददातापंचायत के एससी-एसटी टोले में विकास शिविर का आयोजनपंचायत के एससी-एसटी टोले में विकास शिविर का आयोजनपंचायत के एससी-एसटी टोले में व

बिशनपुर, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है। कोचाधामन प्रखंड के पंचायतो में विशेष विकास शिबिर के आयोजन को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ श्रीराम पासवान की उपस्थिति में एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी। जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों को पंचायत में आयोजित विकास शिविर को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते कार्य योजना बनाई गई। इस बाबत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि प्रखंड के 12 पंचायतो में 19 अप्रैल को तथा शेष 12 पंचायत मे 23 अप्रैल को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिविर के माध्यम से एससी एससी समुदाय के लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया जायेगा। मौके पर ही योजनाओं की अर्हता रखने वाले लोगों को 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मौके पर बीडीओ के अलावा बीपीआरओ जफर इकबाल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, उपप्रमुख समदानी बेगम भारती, अध्यक्ष मुखिया संघ तनवीर आलम,मुखिया शाहबाज आलम, नसीम अंसारी,सबा अनवर लाडले,अबु सलमान अबु नसर,मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस बुलेट,मोहिबउर रहमान राजा, डॉ मुन्ना व पंचायत के अन्य मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।