Special Summer Trains from Saharsa to Mumbai and Rani Kamalapati खगड़िया होकर 27 जून तक सहरसा-मुंबई चलेगी ग्रष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, राहत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSpecial Summer Trains from Saharsa to Mumbai and Rani Kamalapati

खगड़िया होकर 27 जून तक सहरसा-मुंबई चलेगी ग्रष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, राहत

खगड़िया से ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। सहरसा से मुंबई के लिए ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार चल रही है। वहीं, रानी कमलापति से सहरसा के लिए ट्रेन 7 अप्रैल से हर सोमवार को चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 16 April 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
खगड़िया होकर 27 जून तक सहरसा-मुंबई चलेगी ग्रष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, राहत

खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट होकर गृष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। सहरसा से मुंबई के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। गत 11 अप्रैल से चल रही है। जो आगामी 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 05585 सहरसा-मुंबई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शाम 05:45 बजे सहरसा स्टेशन से खुलने का समय रखा गया है। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 05:30 बजे मुम्बई पहुंचेगी। वहीं 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को ट्रेन नंबर 05586 मुम्बई-सहरसा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शाम 04:35 बजे मुंबई स्टेशन से चलेगी। जो तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव कल्याण, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जं, इटारसी जं, जबलपुर, कटनी जं, मैहर, सतना जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जं, समस्तीपुर जं, हसनपुर रोड जंक्शन, खगड़िया जं, मानसी जं और सिमरी बख्तियारपुर में दी गई है। ट्रेन में 4 जनरल कोच सहित 07 स्लीपर, 06 थर्ड एसी, 02 सेकेंड एसी रहेगी।

रेलवेअब रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रूटों में गृष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चला रही है। वहीं सहरसा से रानीकमलापति भोपाल के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चल रही है। गाड़ी संख्या 01663 और 01664 रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति से गत सात अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है। जबकि सहरसा से गत आठ अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को खुल रही है। गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन 13-13 ट्रिप चलेगी। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति सहरसा विशेष ट्रेन आगामी 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान कर, (उसी दिन) मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 17:40 बजे नर्मदापुरम, शाम 18:15 बजे इटारसी स्टेशन, अगले सुबह 10:00 बजे पाटलिपुत्र, दोपहर 13:46 बजे खगड़िया , 13:55 बजे मानसी ठहराव के साथ संध्या 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति विशेष ट्रेन दिनांक आगामी पहली जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 18:30 बजे सहरसा स्टेशन से प्रस्थान कर, 19:45 बजे मानसी, 20:00 बजे खगड़िया, रात्रि 00:10 बजे पाटलिपुत्र और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 18:35 बजे इटारसी, शाम 19:20 बजे नर्मदापुरम एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन रात 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव: रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जक्शनं., बरौनी जंक्शन, बेगूसराय व खगड़िया में भी रुकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।