Unannounced Power Cuts in Chhibramau Cause Distress Amidst Heatwave अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे क्षेत्र के लोग, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsUnannounced Power Cuts in Chhibramau Cause Distress Amidst Heatwave

अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे क्षेत्र के लोग

Kannauj News - छिबरामऊ में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गर्मी में बिजली जाने से स्थिति खराब हो जाती है। हाल ही में आए आंधी-तूफान से बिजली विभाग को नुकसान हुआ, जिससे कई गांवों की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 16 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे क्षेत्र के लोग

छिबरामऊ, संवाददाता। इस समय हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। भीषण गर्मी के चलते बिजली चले जाने पर लोगों का बुराहाल हो जाता है। वहीं पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा बिजली विभाग को नुकसान उठाना पड़ा था। तमाम जगह लाइनें टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काफी कवायद कर क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरूस्त करने का काम किया था, लेकिन अभी भी समस्याएं पूरी तरह हल नहीं हो सकी हैं। आंधी-तूफान के चलते क्षेत्र में कई जगह पेड़ टूटकर बिजली लाइनों पर जा गिरे थे, जिससे बिजली की लाइनें और कई जगह पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। लाइनों के क्षतिग्रस्त हो जाने से छिबरामऊ और सिकंदरपुर समेत कई अन्य उपकेंद्रों से जुड़े सैकड़ों गांवों की बिजली व्यवस्था अचानक चरमरा गई थी। आंधी-पानी और तूफान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। बिजली विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरूस्त करने का काम किया था। हालांकि अभी भी क्षेत्र के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। बिजली लाइनों में कहीं न कहीं फाल्ट आ जाने से ब्रेक डाउन हो जाता है। वहीं अघोषित रूप से होने वाली बिजली कटौती भी लोगों के लिए समस्या बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।