रास्ते पर जलजमाव के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
Mau News - चंद्रापार गांव के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जल जमाव को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर अनशन और धरना देंगे। पिछले आठ महीने से सड़क के निर्माण में...

अमिला। बड़राव ब्लॉक क्षेत्र के चंद्रापार गांव में मुख्य सड़क पर जल जमाव को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा कि शीघ्र समस्या समाधान नहीं किया गया तो हम लोग अनशन व धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण को लेकर बीते आठ माह पहले नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पत्रक दिया गया था। उसके बाद भी आज तक इस मार्ग को लेकर किसी प्रकार की कवायद नहीं होने से आवागम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पहले से और जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। जिससे चंद्रापार गांव के मुख्य मार्ग पर 100 मीटर तक घरों से निकले गंदा पानी के जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। गांव में संक्रामक बीमारियों के साथ साथ आवागमन में ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दर्जनों घऱ भी जल भराव से प्रभावित रहते हैं। इस सड़क मार्ग से भेलउर चंगेरी, भटवली, पुनापार, मलपुरा, पाही, बावरिहा, डाड़ी, पिऊवाताल आदि गांवों के ग्रामीणों का भी लगातार आवागमन बना रहता है। लेकिन जलजमाव के बीच से होकर निकलना राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आक्रोश जताने वालों में कल्पेश चौहान, राहुल सोनकर, ग्रीस प्रजापति, श्याम बहादुर, बालकरण प्रजापति, श्रावण सोनकर, शिवप्रकाश, बृजेश यादव, दुर्गा चौहान, बबलू सोनकर, तेतरी देवी, कुंती देवी, सुगिया देवी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।