पहले दिन 50 छात्रों ने लिया एमआईटी में दाखिला
- रद्द हुए दूसरे राउंड का दाखिला शुरू - छह सितंबर तक चलेगा नामांकन
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में मंगलवार से रद्द हुए दूसरे राउंड का दाखिला शुरू हुआ। पहले दिन 50 छात्रों ने दाखिला लिया। दूसरे राउंड का दाखिला बीसीईसीई ने रद्द कर दिया था। रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि एडमिशन के पहले दिन रोबोटिक्स में आठ, सिविल इंजीनियरिंग में छह, कंप्यूटर साइंस में दो, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 11, इलेक्ट्रिकल में सात, ईसीई में छह, केमिकल इंजीनियरिंग में तीन और आईटी में सात छात्रों का दाखिला हुआ। एमआईटी में दाखिला छह सितंबर तक चलेगा।
उधर, एमआईटी में दाखिला लेने आये एक छात्र से दुर्व्यवहार की खबर सामने आई। सूचना के अनुसार एमआईटी गेट के पास छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इसी दौरान छात्र से दुर्व्यवहार किया गया। हालांकि रजिस्ट्रार ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।