इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को मिलेगी अपरेंटिसशिप
नेट पर नहीं -एआईसीटीई ने शुरू किया अपरेंटिसशिप कार्यक्रम -आठवें सेमेस्टर में छात्रों को दी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को अपरेंटिसशिप मिलेगी। एआईसीटीई इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अपरेंटिसशिप इंबेडेड डिग्री कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत बीटेक करनेवाले छात्रों को आठवें सेमेस्टर में अपरेंटिसशिप करायी जायेगी। इसके तहत छात्रों को स्टाइपन भी दिया जायेगा। एआईसीटीई ने नई शिक्षा नीति के तहत यह कवायद शुरू की है। एआईसीटीई का कहना है कि इस अपरेंटिसशिप कार्यक्रम में इंजीनियिरंग के छात्रों को उद्योगों में होनेवाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। एआईसीटीई का कहना है कि इस कार्यक्रम से इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार मिलने में भी आसानी होगी। छात्रों को उद्योगों में काम करने का अनुभव होगा।
एआईसीटीई के अनुसार इस अपरेंटिसशिप में छात्रों को नये स्किल सीखने का मौका दिया जायेगा। अपरेंटिसशिप के दौरान छात्रों को मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल सिखाया जायेगा। एआईसीटीई का कहना है कि छात्रों के अपरेंटिसशिप की अवधि कॉलेज तय करेगी। बीटेक के छात्र अधिकतम दो सेमेस्टर तक यह अपरेंटिसशिप कर सकते हैं। इस अपरेंटिसशिप के लिए कॉलेजों को अपने क्षेत्र के उद्योगों से एमओयू करना है। इस अपरेंटिसशिप में छात्रों के क्षमतावर्धन पर विशेष जोर दिया जायेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।