Water Crisis in Aligarh Repairs Begin on Defunct Tube Wells ऊपरकोट पर पानी का संकट, खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsWater Crisis in Aligarh Repairs Begin on Defunct Tube Wells

ऊपरकोट पर पानी का संकट, खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू

Aligarh News - ऊपरकोट पर पानी का संकट, खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। महानगर के

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 13 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
ऊपरकोट पर पानी का संकट, खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू

ऊपरकोट पर पानी का संकट, खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। महानगर के देहली गेट खटीकन चौराहे और हाथी वाला पुल क्षेत्र में चार दिन से पानी आपूर्ति ठप है। समाजसेवी गुलजार अहमद ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद मंगलवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर खराब पड़े मिनी ट्यूबवेल का मरम्मत कार्य शुरू कराया। समाजसेवी गुलजार अहमद ने बताया कि इलाके में पानी की किल्लत चरम पर है। हम लगातार नगर निगम को शिकायत दे रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। मंगलवार को काम शुरू हुआ है। इलाके में ऊपर कोर्ट से जो लाइन दिल्ली गेट को जोड़ती है, उस पर भी मरम्मत चल रही है।

जिससे सप्लाई बाधित है। कहा कि अगर पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो अलीगढ़ की जनता पानी के लिए तरसने को मजबूर होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब परेशान हैं। बोतलों में पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। टंकी और नल दोनों सूखे पड़े हैं। इलाके के लोगों ने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।