Tension Erupts Over DJ Demand in Deoria Village डीजे के साथ बिलोकी मांगने पर दो पक्षों में तनाव, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTension Erupts Over DJ Demand in Deoria Village

डीजे के साथ बिलोकी मांगने पर दो पक्षों में तनाव

देवरिया के चौधूर टोला गांव में मंगलवार को डीजे के साथ बिलोकी मांगने पर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हुआ। महिलाएं बारात के लिए बिलोकी कार्यक्रम में शामिल थीं, तभी एक पक्ष ने डीजे बजाने से रोका। इसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
डीजे के साथ बिलोकी मांगने पर दो पक्षों में तनाव

देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना क्षेत्र के चौधूर टोला गांव में मंगलवार को डीजे के साथ बिलोकी मांगने पर दो पक्षों में तनाव बढ़ गया। गांव के प्रबुद्धों में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। गांव एक लड़की की बारात आने के पूर्व बिलोकी का कार्यक्रम चल रहा था। डीजे बजाते हुए महिलाएं आगे बढ़ रही थीं। इसी दौड़ान गांव के एक पक्ष ने डीजे बजाने के साथ बिलौकी मांगने से रोका। इसका विरोध लड़की के परिजनों ने किया और लाठी-डंडा भी निकल लिया। ग्रामीणों के जुटने पर मामला शांत हुआ। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामले का आवेदन थाना को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

आवेदन मिलते पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।