धंधा से मना किया तो दारू माफिया ने कर दी महंथ की पिटाई, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार
- महंथ रजनीश दास ने एसएसपी को आवेदन देकर कहा है कि थाना पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी उसे पूरे परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मंदिर के पुजारी(महंथ) ने शराब शराब कारोबारियों पर पिटाई और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। केस दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से माफिया महंथ को पूरे परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पुजारी ने एसएसपी सुशील कुमार से रक्षा की गुहार लगाई है। मामला हथौड़ी थाना इलाके के भदई गांव का है।
मुजफ्फरपुर एसएसपी को दिए आवेदन में पीड़ित महंथ रजनीश दास ने कहा है कि उनके गांव के कुणाल कुमार, रंधीर कुमार और सूरज कुमार वगैरह शराब का अवैध कारोबार करते हैं। वे मंदिर पर आते जाते हैं तो महंथ ने शराब बेचने से मना किया। कहा कि यह गैर कानूनी काम नहीं करना चाहिए। इस पर 6 जनवरी को कुणाल ने मोबाइल से धमकी दी। पुलिस को सूचना देने पर कार्रवाई नहीं की गई। नौ जनवरी को अभियुक्तों ने उनपर हमला कर दिया। इसकी शिकायत करने पर हथौड़ी थाने कांड संख्या 03/25 दर्ज किया गया। इस मामले में हथौड़ी थाना प्रभारी को फोन किया गया तो उनका सरकारी मोबाइल बंद मिला।
महंथ रजनीश दास ने एसएसपी को आवेदन देकर कहा है कि थाना पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी उसे पूरे परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महंथ ने एसएसपी से सुरक्षा और आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।