Hindi Newsबिहार न्यूज़Cruelty to 8th class student in Darbhanga Bihar miscreants plucked out nails from a pillow mother beaten

8वीं के छात्र से हैवानियत, बदमाशों ने पिलास से उखाड़ा नाखून; बचाने गई मां की पिटाई

  • बदमाशों ने पिलास से बिरजू की उंगली का नाखून उखाड़ लिया। रही टोल निवासी छात्र बिरजू के चिल्लाने पर बचाने आई उसकी मां रेणु देवी की भी बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, दरभंगाMon, 13 Jan 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के दरभंगा में आठवीं क्लास के छात्र के साथ बदमाशों ने हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। इतना नहीं बच्चे की मां जब बचाने गई तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित छात्र मिडिल स्कूल अखतबारा में पढ़ाई करता है। बदमाशों ने पिलास से उसकी उंगली का नाखून उखाड़ लिया। रही टोल निवासी छात्र बिरजू के चिल्लाने पर बचाने आई उसकी मां रेणु देवी की भी बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की। बड़गांव थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि बदमाश बिरजू तथा उसकी मां रेणु देवी को एक बंद गाड़ी में उठाकर अखतबारा गांव से 10 किलोमीटर दूर मोहनपुर गांव ले गए। लेकिन इसकी जानकारी गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिल गई। गांव वाले अखतबारा पहुंच गए और बंधक बने मां-बेटे को बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराया। बड़गांव थाने की पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त घटना को लेकर जख्मी मां-बेटे के आवेदन के आधार पर बड़गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:साइबर ठगी का इंटरनेशनल नेटवर्क तोड़ेगी EOU, विदेशी लिंक पर नजर

इसमें अखतबारा गांव निवासी अमित यादव और शोभा यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बड़गांव थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बच्चे और उसकी मां से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़ित छात्र का इलाज कराया जा रहा है। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। गांव के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें