सुल्तानगंज में खुले नाले से परेशानी
दिलगौड़ी मोड़ के पास दो महीने पहले खोदे गए हैं गड्ढे कुछ दिन पूर्व नाले

सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र स्थित दिलगौरी मोड़ के निवासी और दुकान संचालक खुले नाले से परेशान हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लगभग दो महीने से अधिक दिन पहले सड़क के किनारे नाली बनाने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। नल जल योजना की पाइपलाइन फटने के कारण इन गड्ढों में पानी जमा हो गया है। गड्ढों में पानी भरने से उसमें कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। जिससे बदबू फैलने लगा है। इस वजह से मच्छर पनपने लगा है। जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने अपने प्रयासों से नाली के ऊपर बांस की चचरी लगाया है, ताकि दुकान आ-जा सकें।
लेकिन प्रशासन की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारों ने बताया कि बच्चे भी खुले नाली में गिरकर घायल हो रहे हैं। गुरुवार को नाला निर्माण कार्य करा रहे एनएच निर्माण कंपनी के मजदूरों ने नाला निर्माण अधूरा छोड़ ये कहते अपना समान हटा लिया कि अभी इस जगह काम नहीं करेंगे। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि आधा-अधूरा नाला निर्माण और किनारे सरिया खड़ कर देने से खतरा बना हुआ है। दो दिन पूर्व दो वर्षीय बच्ची नाले में गिरकर घायल हो गई। यहां के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का अनुरोध किया है। इधर एनएच निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही नाला निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।